नमस्ते दोस्तो आज के इस लेख हम Webstory के बारे बात करने वाले है. अगर आप ये सोच रहे है की Webstory Kya Hai तो थोड़ा सा Time निकाल कर इस लेख को पुरा पढ़ लीजिये आपको Webstory के बारे मे सब कुछ पता चल जाएगा जैसे:- Webstory क्या है? Webstory कैसे बनाए और Webstory से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक Blogger है तो आज का यह लेख जरूर पढ़े क्युकी आज के इस लेख में हमने Webstories के बारे में बात की जो की आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्युकी अभी के समाये ये Webstories बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है और कोई Webstories बना कर Adsense से अच्छे खासे पैसे कमा रहा है और अपनी Website के Traffic को भी बढ़ा सकते है आदि तो आइये विस्तार से जानते है Webstory के बारे मे
Web Stories Kya Hai?
दोस्तो अगर बात करे Webstory के बारे मे तो यह Google के नई Service/Product है, जिसे Google ने Website/Blog के लिए बनाया है मतलब यह जो Webstories है
आपको वेबसाइट पर देखने के लिए मिलेगी अगर आपके पास भी कोई Website है तो आप Google की इस Service का बहुत अच्छा फायदा उठा सकते है Google के इस Webstory Features का उपयोग करके आप अपने Website या Blog पर Webstories लगा सकते है
जैसा की हम Instagram और Whatsapp पर लगते है और जो Visitor आपके Blog या Website पर आएंगे वह यह Story को Story Tab पर Click करके बड़ी ही आसानी से देख सकते है और Google यह सभी Story को Google अपने Algorithm के हिसाब से Google Discover मे Features करता रहता है|
हालांकि Google ने इसके लिए Google Discover में Webstories का एक Secation Add यानि की एक Webstories का Tab दे रखा है जहा पर Latest Webstories Add होती रहती है,वहा से आप नई नई Webstories को स्लाइड करके देख सकते है
- इसे भी पढ़े: Bing Webmaster Me Website Submit Kaise Kare
अगर आप देखना चाहते हैं वेबस्टोरी कैसे दिखती है तो उसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं जोगी गूगल के द्वारा बनाया गया है
Webstory से पैसे कैसे कमाए?
जैसा की मैंने आपको उपर बताया की Webstory क्या है उम्मीद करता हूँ अब आपको पूरी तरह पता चल गया होगा Webstory क्या है? तो अब बात करते हैं कैसे हैं Webstory से पैसे कैसे कमाए?
Webstory से पैसे कमाना बहुत ही आसान है अगर आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग है, और आपने अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रोवल् ले लिया है. तो आप बड़ी ही आसानी से गूगल ऐडसेंस के विज्ञापन दिखाकर Webstory से पैसे कमा सकते हैं, Webstories में Ads लगाने के लिए Webstories के Plugin में Setting के Opption में जाना है
उसके बाद आपको निचे है एक Monetization का opption मिलेगा उस साथ में आपको Dropdown Menu मिलेगा उस पर क्लिक करके आपको गूगल एडसेंसे के विकल्प को चयन करना है उसके बाद आपको निचे एक बॉक्स मिल जायेगा जिसमे आपको अपने Google Adsense का Ads Code डालना है उसके बाद आपके Webstories पर Stories के आखिर में Adsense का Ads देखने को मिल जायेगा
Webstory कैसे बनाए?
वेबस्टोरी बनाना बहुत ही आसान है. अगर आप हमारे Step को follow करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी Webstory बना सकते हो,हमने Webstories बनाने के लिए Web Stories Plugin का इस्तेमाल किया है जो की Google का एक Plugin है
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने WordPress Dashboard मे Login कर लेना है|
- उसके बाद आपको एक Plugin Install करनी है जिसका नाम हैं Webstories Plugin Install करने के लिए Add Plugin वाले Button पर Click करे|
- उसके बाद Search वाले बॉक्स मे Webstories लिखा कर Seatch करे|
- उसके बाद आपके सामने ये वाला Plugin आ जाएगा इसे Install करे|
Webstories Important Setting
- Plugin Install करने के बाद आपको Plugin वाले Option पर Click Plugin वाले Page को खोल लेना हैं|
- उसके बाद आपको Webstories वाले Plugin के पास एक Setting का Option दिखेगा उस पर Click करके आपको कुछ Important Setting करनी है|
- सबसे पहले आपको Google Analytics का Tracking Code डालना है|
- फिर नीचे आपको Publisher Logo Upload करना है|
- आप चाहे तो Custom Font भी Add कर सकते है|
- उसके बाद आपको Adsense का Ads Code डालना है|
ये कुछ Setting है जो Important है आपको इन Setting को जरूर से कर लेना है, उसके बाद आइये जानते है Webstories कैसे बनाते है?
Webstories कैसे बनाए?
जैसे ही Plugin Install कर लेते है और Settings वगेरा कर लेते है तो आप Webstory बना सकते है,
- सबसे पहले आपको Side मे जो तीन Line/Menu है उस पर Click करना है
- उसके बाद आपके सामने Side Menu खुल जाएगा
- फिर नीचे आपको Stories का एक Button मिलेगा उस पर Click करना है
- उसके बाद आपको Add New का Option मिलेगा उस पर Click करे
- जहाँ से आप अपने हिसाब से Webstories बना भी सकते और आपको Template भी मिल जाते है जिनका आप इस्तेमाल करके बहुत सारी अच्छी अच्छी Webstories बना सकते है
तो इस प्रकार से आप अपने ब्लॉग के लिए बड़ी ही आसानी से Webstories बना सकते है
Best Plugin For Webstories
वैसे तो Webstories लिए बहुत सारे Plugin है जिसका इस्तेमाल करके आप Webstories बना सकते है पर हम आपको Web Stories Plugin का इस्तेमाल करेंगे क्युकी यह Google का खुद का Plugin है इसलिए यह Plugin सबसे Best Plugin है Webstories के लिए
आप चाहे तो आप भी इस Plugin का इस्तेमाल कर सकते है अपनी Webstories बनाने के लिए
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे हमने Webstory क्या है इसके बारे मे पूरी जानकारी दी है, जिसमे हमने बताया है Webstories से पैसे कैसे कमाए और Webstories कैसे बनाये उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा अगर आपको ऐसे ही लेख पढ़ना चाहते है तो आप हमारे Blog पर Visit करते रहे है आप चाहे तो हमसे Instagram पर भी जुड़ सकते हैं और अपने सवाल हमसे Instagram पर भी पूछ सकते है
टिप्पणियाँ(0)