Instagram Bonus Form - Reels Bonus कैसे मिलेगा : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे Instagram reels bonus के बारे में जिसमें हम जानेंगे इंस्टाग्राम रील्स बोनस क्या है और उसके साथ ही जानेंगे इंस्टाग्राम रीलस से पैसे कैसे कमाए इस लेख में आपको इंस्टाग्राम रीलस के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है
अगर आप Instagram reels bonus के बारे में सब कुछ विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से अंतर जरूर पढ़ें हमने इस लेख में इंस्टाग्राम रीलस बोनस के बारे में सभी जानकारी साझा की है जो आपके बहुत ही ज्यादा काम आने वाली है तो आइए जानते हैं Instagram reels bonus के बारे में
Instagram Reels Play Bonus क्या है
हाल ही में इंस्टाग्राम ने भारत मे Instagram Reels Bonus को लागू कर दिया है अब Indian Creator भी Instagram Reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं, जोकि Intsagram Reels Creator के लिए बहुत ही खुशी की बात है
इंस्टाग्राम रीलस बोनस क्या है ? इंस्टाग्राम के द्वारा बोनस यानी कि पैसा होगा जोकि इंस्टाग्राम पर रील्स क्रिएटर को बोनस के रूप में दिया जाएगा यह बोनस सभी क्रिएटर्स के लिए अलग अलग हो सकता है हालांकि यह बोना सभी क्रिएटर्स को फिलहाल नहीं दिया जा रहा है कुछ गिने-चुने क्रिएटर हैं जिनको इंस्टाग्राम रीलस बोनस दिया जा रहा है
हालांकि Instagram ने Reels Bonus को United States मैं बहुत पहले ही जारी कर दिया था पर अब इंस्टाग्राम रीलस बोनस इंडिया मे भी लागू हो गया है
तो आइए जानते हैं कैसे आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं
Instagram Reels Bonus कैसे मिलेगा
अगर आपको नहीं पता कि Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए तो आइए आज हम आपको पूरे विस्तार से बताते हैं कि इंस्टाग्राम पर आप कैसे पैसे कमा सकते हैं और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के और भी कितने जरिए हैं इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं|
तो सबसे पहले हम यह बात कर लेते हैं कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कितने जिले हैं और किन-किन तरीकों से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं परंतु हम आपको इस लेख में वही तरीके बताएंगे जो पूरी तरीके से Genuine और Authentic है, और इंस्टाग्राम के पॉलिसी के तहत आता है तो आइए जानते हैं|
- Paid Promotion
- Brand Collaboration
- Instagram Reels Bonus
यह 3 तरीके बिल्कुल Genuine और Authentic है आप यह 3 तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं इनके बारे में संक्षेप से
Instagram Paid Promotion से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप Instagram Paid Promotion से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे Active Followers होने चाहिए और उसके साथ ही साथ आपके इंस्टाग्राम के पोस्ट पर अच्छी Reach यानी कि लाइक कमेंट और शेयर भी मायने रखती है अगर आपके इंस्टाग्राम पर यह सभी चीजें ठीक-ठाक हैं तो आप बड़ी ही आसानी से Instagram Paid Promotion करके पैसे कमा सकते हैं
Brand Collabortion से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Brand Collaboration से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका Public Figure Personality होनी जरूरी है और किसके साथ ही साथ आपकी एक Face Value और Instagram Account पर थोड़े बहुत Active followers होने चाहिए अगर आप यह सब हासिल कर लेते हैं तो आप Brand Collaboration से आसानी से पैसे कामा सकते है|
Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए
आपको तो Instagram Reels Bonus क्या है इसके बारे मे तो आप जान ही गए है तो आइये अब जानते हैं Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए? और इंस्टाग्राम रेल बोनस कैसे मिलेगा?
Instagram Reels Bonus से पैसे कमाने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम से Reels Bonus का Features होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि फिलहाल सब को नहीं मिल रहा है इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को Reels Bonus Invite भेजता है उसके बाद से ही क्रिएटर इंस्टाग्राम पर रीलस बनाकर पैसे कमा सकता है
मान लीजिए आपको Reels Bonus का Invite आ गया और आप का बोनस अमाउंट कुछ भी हो सकता है जैसे कि $1000 $2000 या $5000 माली जी आपको $2000 का बोनस आया फिर आपको महीने के 5 मिलियन या 10 मिलियन इंस्टाग्राम रिम्स पर व्यूज लाने होंगे जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम रील्स बनाना होगा|
जैसे ही आप अपना व्यूज का टारगेट पूरा कर लेते हैं तो आपको महीने के अंत में जो रेल बोनस है आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जो आपको 7 दिनों के अंदर आपके खाते में क्रेडिट हो जाएगा
Instagram Bonus Form - Reels Bonus कैसे मिलेगा
अभी Instagram Reels Bonus हर किसी को नहीं मिल रहा है इंस्टाग्राम इसके लिए क्रिएटर्स को Reels Bonus Invite भेजता है तब जा कर Instagram आपको Reels Bonus का Features देता है
Instagram Reels Bonus के लिए Followers का ऐसा कोई Criteria नही है Instagram Reels Bonus 500 Followers वाले Creator को भी मिला है तो इसमें फॉलोअर्स का ऐसा कोई क्राइटेरिया नहीं है परंतु कुछ ऐसी सेटिंग है जिसको आपको कर लेना चाहिए अगर आप भी चाहते हैं कि इंस्टाग्राम आपको रीलस बोनस दे|
Instagram Reels Bonus Setting
अगर आप भी इंस्टाग्राम रीलस बोनस चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional Creator में Switch करना होगा आपका Instagram Account Private है तो अगर आपका instagram account private है तो आपको कभी भी Reels Bonus नही मिलेगा|
अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को क्रिएटर या प्रोफेशनल में बदलना नही आता तो यह बहुत ही आसान है आप केवल एक मिनट मे आपने instagram private account को Creator या Professional मे Switch कर सकते है तो आइये जानते है
Instagram Professional Account कैसे बनाते है?
Instagram professional account बनाना बहुत ही आसान है अगर आप चाहे तो एक नया Instagram professional account बना सकते है पर एक रास्ता और है अगर आप चाहे तो private account को भी Instagram professional account मे switch कर सकते है
तो आज हम उसी के बारे मे बात करने वाले है की कैसे आप instagram के private account को Professional account मे बदल सकते है तो आइये जानते है|
- सबसे पहले आपको instagram के application मे अपने Instagram account को login कर लेना है|
- दाई तरफ आपको तीन लाइन/Menu Button मिल जाएगा उस पर Click करे
- उसके बाद आपको Setting पर Click करना है
- उसके बाद आपको 8 नंबर पर Account का विकल्प मिलेगा उस पर Click करे
- फिर आपको सबसे नीचे जाना है वहा पर आपको Switch account type का एक link मिलेगा उस पर Click करे
- जैसे ही आप उस पर Click करेंगे Switch to business account और Switch to creator account का विकल्प मिल जाएगा जिस भी account मे आप Switch करना चाहते है उसे Select करले
- अगर आप किसी प्रकार के Artist, Digital Creator, Education, Writer, Editor, photographer, Video Creator है तो आप Creator वाले Opption को Select करे|
- आप किसी प्रकार का बिजनेस चलाते हैं तो आप Business वाले Opption को select करे
- हम Business वाले Opption को Select करते है उसके बाद आपके सामने Select Category का Opption आएगा, फिर आपको अपने Business से संबंधित को चुनना है फिर अपनी Category को चुने|
- फिर Category को Select करने के बाद आप Review Your Contact Information वाले Page पर चले जायेंगे
- फिर आप अपने Business का Contact Information भरे जैसे Conatct Number और Email Address आप चाहे तो इसे Skip भी कर सकते है
- उसके बाद बस आपको इन सभी Information को Save करना है और आपका Instagram Professional Account बन जाएगा|
तो इस प्रकार से आप Instagram Professional Account बना सकते है
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे हमने Instagram Reels Bonus के बारे मे विस्तार से बताया है जिसमे हमने आपको instagram Reels Bonus क्या है? Instagram Reels Bonus कैसे मिलेगा और Instagram Reels Bonus से पैसे कैसे कमाए इन सभी के बारे मे संछेप से बताया है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे Blog पर आते है
टिप्पणियाँ(0)