Coinswitch App Review - CoinSwitch Kuber Kya Hai : नमस्ते आज के इस लेख में हम CoinSwitch Kuber App बारे में बात करने वाले हैं, अगर आप भी इंटरनेट पर CoinSwitch Kuber App के बारे में खोज रहे थे. और जानना चाह रहे थे आखिर CoinSwitch Kuber Kya Hai तो आप बिल्कुल सही लिख पढ़ रहे हैं हमने इस लेख में CoinSwitch Kuber आपके बारे में पूरी जानकारी दी है जिसमें हमने बताया है कि CoinSwitch Kuber के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की है,
जैसे कि Coinswitch Kuber में Registration कैसे करें? और आप कॉइनस्विच एप्लीकेशन से क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप वह कैसे कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया गया है CoinSwitch Kuber App से संबंधित पूरी जानकारी दी है इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तो आइए जानते हैं कॉइन स्विच ऐप के बारे में
इस लेख में आप क्या जानेंगे ?
- CoinSwitch Kuber Kya Hai?
- Coinswitch Kuber App Features In Hindi.
- Coinswitch Kuber में Registration कैसे करें?
- Coinswitch Kuber में KYC कैसे Complete करें?
- Coinswitch Kuber से Cryptocurrency कैसे खरीदें
Coinswitch App Review - Coinswitch Kuber App In Hindi
![Coinswitch App Review - Coinswitch App KYC, Registration, Kaise Kare [ BEST CRYPTO APP 2025 ] 1 CoinSwitch Kuber Kya Hai](https://gyansfinder.com/wp-content/uploads/2023/03/CoinSwitch-Kuber-Kya-Hai.jpg)
CoinSwitch App In Hindi :- कॉइनस्विच यह एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है. जिसे 2017 में तीन भारतीय दोस्त आशीष सिंघल, गोविंद सोनी (सीटीओ), और विमल सागर (CEO) द्वारा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजों के रूप में शुरू किया गया, CoinSwitch Kuber App के माध्यम से आप 300 से अधिक क्रिप्टोकरंसी में पैसे निवेश कर सकते हैं। इसने जून में अपना इंडिया-एक्सक्लूसिव INR-क्रिप्टो ऑन-रैंप प्लेटफॉर्म, CoinSwitch Kuber लॉन्च किया। इसे आप की खास बात यह है कि इसमें आपको बहुत ही साधारण इंटरफ़ेस मिलता है जिसे हर एक व्यक्ति आसानी से समझ सकता है तो आइए विस्तार से जानते हैं कॉइनस्विच ऐप क्या है?
CoinSwitch Kuber Kya Hai : कॉइनस्विच ऐप क्या है?
CoinSwitch Kuber Kya Hai : Coinswitch App Review अगर आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं जानते हैं तो इस ऐप के बारे में समझना थोड़ा मुश्किल होगा तो सबसे पहले आप क्रिप्टोकरंसी समझ लीजिए आखिर क्रिप्टोकरंसी होती क्या है तो आप इस ऐप के बारे में बड़ी ही आसानी से समझ जाएंगे देखिए क्रिप्टोकरंसी एक डिजिटली मुद्रा होती है जो इंटरनेट पर आधारित होती है, क्रिप्टोकरंसी का कोई रूप और ना ही कोई आकार होता है,
आपने बिटकॉइन के बारे में जरूर सुना होगा बिटकॉइन भी एक क्रिप्टोकरंसी है आज से कुछ साल पहले जब बीट पर शुरू हुआ था तो उसकी कीमत $1 से भी कम थी परंतु आज के समय 1 बिटकॉइन की कीमत ₹4000000 है उम्मीद है कि आप क्रिप्टो करेंसी क्या है समझ गए होंगे अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें
इसे भी पढ़ें : Shiba INU Coin In Hindi - SHIBA INU Coin क्या है - SHIBA INU Coin कैसे खरीदें [ BEST Crypto 2023 ]
कॉइनस्विच ऐप क्या है?
CoinSwitch Kuber Kya Hai? :- यह भारतीय एप्लीकेशन है जो आपको प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाएगा जहां से आप ही से डाउनलोड कर सकते हैं यह ऐप एंड्राइड और एप्पल/IOS दोनों के लिए ही उपलब्ध है CoinSwitch Kuber App की मदद से आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी में बड़ी आसानी से निवेश कर सकते हैं CoinSwitch Kuber App क्रिप्टोकरंसी खरीदने का एक बहुत ही सरल माध्यम है जिसमें आप भारतीय रुपए से क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं
परंतु इसके लिए कुछ शर्ते हैं सबसे पहले CoinSwitch Kuber App में Account बनाना होगा और उसके बाद इस ऐप में KYC Complete करनी होगी और साथ ही साथ बैंक अकाउंट लिंक करना होगा तब जाकर आप इसमें पैसे डिपाजिट कर के क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं तो यह सब कैसे करना है तो आइए सबसे पहले जानते हैं CoinSwitch Kuber Account कैसे बनाएं?
CoinSwitch Kuber App Me Account Kaise Banaye
कॉइन स्विच में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है परंतु केवल अकाउंट बनाने से ही आपका काम नहीं चलने वाला साथ ही साथ में आपको इसमें KYC Complete करनी पड़ेगी और जिसके भी आईडी प्रूफ से आप केवाईसी करेंगे उस इंसान का बैंक अकाउंट भी लिंक करना बहुत जरूरी है तो वह आज प्रोसेस तो आइए अभी जानते हैं CoinSwitch Kuber में अकाउंट कैसे बनाएं ?
Coinswitch Kuber Account बनाने के लिए Required Documents
- Bank account number
- IFSC Number
- Pan card
- Aadhaar card
- सबसे पहले CoinSwitch Kuber को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है
- अब आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, अगर OTP नहीं आता है तो आप Resend OTP पर क्लिक करके ओटीपी दोबारा मंगा सकते हैं
- उसके बाद 4 डिजिट का पिन कोड सेट करें
अब आपका CoinSwitch Kuber App इसमें अकाउंट बन गया है अब आपको केवाईसी करना है तो आइए जानते हैं किस प्रकार से कॉइनस्विच ऐप में केवाईसी करें
Coinswitch Kuber में KYC कैसे Complete करें?
- Coin switch app में KYC करने के लिए आपको Application के Profile वाले Option पर Click करना होगा।
- इसके बाद आपके पास कुछ Options खुल जाएंगे। सबसे पहले आपको Basic information’s fill करनी होगी। जैसे कि NAME, DATE OF BIRTH, EMAIL इसके बाद आपको एपीजे E-mail पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को डाल देना है और आपका ये वाले Section Complete हो जाएगा।
- इसके बाद आपको PAN Card Verification वाले option को choose करना होगा। आपको यह कुछ Instructions पढ़ने को मिलेगी, आप उसे ध्यान से पढ़ ले और Next वाले Option पर click करे।
- अब आपको अपने PAN Card की कैमरे से photo लेनी है, तथा यहाँ आप Direct PAN Card की Photo Upload नही कर सकते।
- इसके बाद आपको Next वाले Option पर Click करना है जो कि Identity Verification का है।
- यहाँ आपको तीन Option मिलेंगे, Aadhaar card, passport और Voter I'D Card अपने कोई भी एक को select करना है, जो भी आपके पास है।
- इसके बाद अपने अपने Aadhaar Card की Photo कैमरे से ले लेनी है।
- यहाँ आपको Selfie का भी Option मिल जाता है। ये वाली KYC Done होने में 2-5 मिनट का वक़्त लगेगा।
- इसके बाद आपको Bank Details वाले Option पर जाकर, अपने Bank की Details Fill कर देना है।
- इसके बाद आपको आपका PIN डालना होगा। PIMडालने के बाद आपको एक OTP आएगा, आपके E-mail पर। जिसे आपको Verify कर लेना है। इसके बाद आपकी KYC 100% Complete हो जाएगी।
Coinswitch Kuber से Cryptocurrency कैसे खरीदें
कॉइनस्विच कुबेर ऐप की मदद से क्रिप्टोकरंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको DEPOSIT INR पर क्लिक करके पैसे डिपाजिट कर लेना है जब आप DEPOSIT INR पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जितने पैसे डिपाजिट करना चाहते हैं उसका एक बॉक्स खुल कर आएगा उस बॉक्स में रकम दर्ज करें जितना आप डिपाजिट करना चाहते हैं उसके बाद डिपॉजिट आईएनआर पर क्लिक करें
DEPOSIT INR पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे एक बैंक ट्रांसफर और दूसरा यूपीआई अक्सर यूपीआई का ऑप्शन बंद रहता है अगर यूपीआई का ऑप्शन खुला है तो आप UPI के जरिए पैसे डिपाजिट कर सकते हैं अन्यथा आपको बैंक ट्रांसफर NEFT द्वारा पैसे डिपाजिट करना पड़ेगा
पैसे डिपाजिट करने के बाद अब जीना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें और बाएं पर क्लिक करें बाय पर क्लिक करते ही आपके सामने रकम दर्ज करने का ऑप्शन आ जाएगा आप जितने भी रुपए का क्रिप्टोकरंसी खरीदना चाहते हैं उतने पैसे दर्ज करें और बाएं पर क्लिक करें बाय पर क्लिक करते ही आपको एक प्रीव्यू दिखाया जाएगा जिसमें आपको बताया जाता है कि वह कौन थी आपके पास कितनी मात्रा में आएगी
कंफर्म बाय पर क्लिक करें जैसे ही आप कंफर्म बाय पर क्लिक करते हैं तो आप सफलतापूर्वक क्रिप्टोकरंसी खरीद लेंगे इस प्रकार से आप कुबेर एप्लीकेशन की मदद से क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं
निष्कर्ष
CoinSwitch Kuber Kya Hai : Coinswitch App Review आज की इस लेख में हमने CoinSwitch Kuber App In Hindi के बारे में जानकारी दी है जिसमें हमने बताया है CoinSwitch Kuber App क्या है और कैसे आप CoinSwitch Kuber अकाउंट बना सकते हैं, और कैसे आप क्रिप्टोकरंसी खरीद सकते हैं उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे और हमारे फेसबुक पेज GYANSFINDER को भी लाइक करें