Google Webmaster Kya Hai : नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख मे हम बात करने वाले है Google Webmaster Tools या Google Search Console 2025 के बारे मेेेे अगर आपको Google Webmaster Tools के बारे मे कुछ भी जानकारी नही है तो यह लेख आपके लिए बहुत काम आने वाला है,अगर आप एक नए Blogger है और अभी अभी ब्लॉग्गिंग शुरू किये है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम आने वाला है, क्युकी अगर आप Blogging को लेकर Serious है आपको गूगल का यह Tools की कही न कही जरूरत पड़ने वाली है
क्युकी Google Webmaster Tool की सहयता से आप वह सारे काम कर कर सकते है जो की एक Website को Manage करने में चाहिए होती है इसलिए हमने यह आर्टिकल आप सभी के लिए लिखा है इस लेख मे हम जानेंगे Google Webmaster क्या है? और Google Webmaster Tool मे Website Verified कैसे करे? और
Google Webmaster Tool के विस्तार से बताएँगे पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े तो आइये सबसे पहले जानते है Google Webmaster Tools क्या है?
Google Webmaster Kya Hai : गूगल वेबमास्टर क्या है
Google Search Console क्या है? : Google Webmaster या Google Search Console गूगल सर्च द्वारा बनाया गया एक प्रोडक्ट है जोकि Website Owner, Blogger, Web Marketers,SEO Professional के लिए बनाया गया है, और आप सर्च कंसोल के मदद से अपने Website को बहुत अच्छे से मॉनिटर और हैंडल कर सकते है और आपको बता दे Google Search Console का नाम पहले Google Webmaster था पर कुछ समय पहले गूगल ने इसका नाम बदलकर गूगल सर्च कंसोल रख दिया,
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉगिंग करते हैं तो गूगल वेबमास्टर टूल आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है, इस टूल्स का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट में आ रही किसी समस्या का पता लगा सकते हैं,
और अपनी Website Indexing को भी Check सकते हैं, इस Tool में ऐसे बहुत सारे Features है, जो आपके लिए बहुत ज्यादा काम आ सकता है, तो आइए हम एक-एक करके इन सभी Features के बारे में विस्तार से जानते हैं|
- इसे भी पढ़े : Bing Webmaster Me Website Submit Kaise Kare
Google Search Console Features
Google Search Console (GSC) में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जिसका सहयता से आप अपने Website या Blog में बहुत कुछ काम कर सकते है, Google Search Console में आपको निम्नलिखित Features मिल जाते है
- SITEMAP
- KEYWORD SEARCH
- WEBSITE ERRORS
- POPULAR POST
- GOOGLE POST INDEXING
- Google Discover
तो आइये इन सभी फीचर्स के बारे में जानते है, की इन सभी का क्या काम है|
इसे भी पढ़े : WebStory Kya Hai : Webstories कैसे बनाए
Sitemap : गूगल सर्च कंसोल में आपको Sitemap Submit करने का भी एक Features मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप अपनी वेबसाइट की साइड में आपको गूगल सर्च इंजन में सबमिट कर सकते हैं Website Ranking और Indexing के लिए Sitemap बनाना और Submit करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है,इसलिए आप अपनी ब्लॉग का Sitemap जरूर से बनाये और Search Console में जरूर Submit करे
KEYWORD SEARCH : Google Search Console मे आप ये भी देख सकते है कौन से Keyword Rank कर रहे है, और किस Keyword से आपके Blog पर Traffic आ रहा है| उसके साथ ही साथ आप अपने ब्लॉग पर आ रहे Page Impression,CTR,आदि भी देख सकते है
WEBSITE ERROR : Google Search Console के एक और फायदे है अगर आप अपने Website को Search Console मे Submit कर देते है तो अगर आपके Site पर किसी भी प्रकार का ERROR आता है तो Google Webmaster Tools आपको उसकी जानकारी दे देगा,और बड़ी ही आसानी से उस ERROR को Fix कर सकते है
POPULAR POST : Google Webmaster Tools (GWT) मे आप Popular Post भी देख सकते है की आपके Blog की सबसे ज्यादा Popular Post कौन सी है|
Google Post Indexing : अगर आप अपने Post की Indexing Check करना चाहते है की आपका पोस्ट Google मे Index हुआ है या नही तो आप Google Webmaster Tools की सहयता से चेक कर सकते है|
Google Discover : Google Search Console मे आपको Google Discover का एक Features मिल जाता है, अगर आपकी कोई पोस्ट Google Discover मे जाती है तो आपको Google Discover मे वो Post दिखा जाएगी|
इसे भी पढ़े : Add Me To Search : Google People Card कैसे बनाये
Google Search Console मे Website कैसे Submit करे?
Google Search Console मे Website को Verify करना बहुत ही आसान है, सिर्फ 5 मिनट मे आप अपनी Website को Search Console से Verify कर सकते है
तो आइये जानते है Search Console मे Website कैसे Verify करना है?
- सबसे पहले आपको Google पर Google Search Console लिख कर Search करना है|
- उसके बाद आपके सामने एक इस प्रकार का Page Open हो कर आयेगा|
- उसके बाद आपको Start Now पर Click करना है फिर उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Page आयेगा|
- यहा पर आपको Domain Verification के लिए दो Method मिल जायेंगे दो Domain और URL PREFIX, इसमें से किसी एक को चुन सकते है, हम Domain वाले को चुनेंगे क्युकी यह ज्यादा बेहतर है|
- Boxs मे Domain Name डाल कर Continue पर Click करे|
- उसके बाद आपके सामने एक Pop Up Window खुल कर आयेगा|
- इसमें से किसी एक Verification Method को चुनना है, हम TXT वाले को चुनेंगे|
- उसके बाद उस TXT file को Copy करे |
- फिर उसके बाद आपको अपने Domain Name Provider में Sign in करे
- उसके बाद इस TXT Record को DNS configuration में TXT record में Paste करदे|
- फिर आपको Verify वाले Button पर Click करना है उसके बाद आपकी Website Search Console से Verify हो जाएगी|
तो इस तरह से आप अपने Website को Search Console में Verify कर सकते है,और यह सबसे आसान तरीका है अपने Website को Search Console से Verify करने का,वैसे तो आपके पास एक तरीका है CNAME जिसके जरिये आप अपने Website को Verify कर सकते है,
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे हमने Google Webmaster Kya Hai के बारे मे बताया है जिसमे हमे Google Webmaster Tools की पूरी जानकारी दी है उम्मीद है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे और हमसे Instagram पर भी जुड़ सकते है
टिप्पणियाँ(0)