आज के इस लेख में हम वॉट्सऐप के छुपे फीचर के बारे में बात करने जा रहे हैं ! वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म बनकर उभरा है। 1.5 अरब से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के अलावा प्रफेशनल लाइफ से भी जुड़े हैं। प्लैटफॉर्म पर मिलने वाले फीचर्स की मदद से न सिर्फ टेक्स्ट की मदद से चैटिंग की जा सकती है, बल्कि मीडिया फाइल्स भी एक्सचेंज करना संभव है। यह वजह है कि फेसबुक की ओनरशिप वाले ऐप में अब भी कई फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं। कुछ फीचर्स का इस्तेमाल ज्यादा यूजर्स नहीं करते लेकिन ये ऐप में मौजूद हैं।
लेख सूची
WhatsApp Hidden Features

अगर आप वॉट्सऐप का रोज इस्तेमाल करते हैं और इस ऐप से जुड़े फीचर्स के बारे में जानते हैं, तो जरा चेक करें, क्या ये पांच हिडेन फीचर्स या ट्रिक्स आपको पता हैं,
पिन करें जरूरी चैट
वॉट्सऐप में कुछ चैट आपके लिए बाकियों के मुकाबले ज्यादा इंपॉर्टेंट होते ही होंगे। ऐसे में चैट को पिन करना उन यूजर्स के लिए काम का फीचर है जिन्हें चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ लगातार बात करने की जरूरत होती है। बता दें, पिन किया गया चैट हमेशा टॉप पर आता है। ऐसे में आपके वॉट्सऐप चैट में अलग-अलग कॉन्टैक्ट्स से चाहे जितने भी मेसेज आएं, लेकिन पिन किया हुआ चैट सबसे ऊपर दिखाई देगा। ऐंड्रॉयड में चैट को पिन करने के लिए चैट पर लॉन्ग प्रेस करना है और आपको ऊपर दिए गए पिन पर टैप करना है। वहीं, आईफोन यूजर्स को चैट पिन करने के लिए चैट से लेफ्ट से राइट स्वाइप करना होता है।
मेसेज को करें बुकमार्क
अगर आपको चैट में कोई बहुत जरूरी मेसेज आया है, जिसकी जरूरत आपको बाद में पड़ेगी तो चैट विंडो ओपन करे उसे खोजने या स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं है। आप किसी भी मेसेज को मार्क कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आसानी से उसे देख सकते हैं। इस फीचर को 'Starred messages' कहा जाता है और किसी भी मेसेज पर लॉन्ग प्रेस करने के बाद आपको स्टार का आइकन दिखता है, जिसपर टैप करके मेसेज को मार्क किया जा सकता है। ऐप में ऊपर दिखने वाले तीन डॉल्ट पर टैप करके इन मेसेजेस को बाद में पढ़ा जा सकता है।
किससे सबसे ज्यादा चैटिंग
वॉट्सऐप आपको यह भी बताता है कि आपने किस कॉन्टैक्ट को सबसे ज्यादा मेसेज किए हैं, या फिर किससे चैटिंग में सबसे ज्यादा डेटा यूज हुआ है। इसके लिए आपको सेटिंग मेन्यू में दिए गए डेटा ऐंड स्टोरेज यूसेज ऑप्शन में जाना है और स्टोरेज यूसेज पर टैप करना है। यहां आपको सभी कॉन्टैक्ट की लिस्ट और उसके साथ फाइल साइज का भी पता चल जाता है। सबसे ज्यादा फाइल साइज वाली चैट सबसे ऊपर होगी। इसमें आमतौर पर वे चैट ऊपर आते हैं जिनके साथ सबसे ज्यादा मीडिया फाइल्स शेयर की गई हैं।
ऑटोमैटिक सेव नहीं होंगी मीडिया फाइल्स
अगर आपके वॉट्सऐप पर आने वाले विडियोज और मीडिया फाइल्स के चलते स्टोरेज भर जाता है और आपको बाद में मैनुअली फाइल्स डिलीट करनी पड़ती हैं, तो इसे ऑफ किया जा सकता है। आप चाहें तो ऐप की सेटिंग्स से चैट में जाकर यहां 'Turn off Save Incoming Media' सिलेक्ट कर सकते हैं। आप चाहें तो चुन सकते हैं कि किसी चैट के लिए मीडिया फाइल्स डाउनलोड हों और किसके लिए नहीं। इसके लिए आपको मैनुअली चैट ओपन करने उसके नाम पर टैप कर सेटिंग्स में बदलाव करना होगा। साथ ही आप किसी भी फाइल को मैनुअली जरूरत के हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं।
◾New Movie Download Kaise Kare - नई मूवी डाउनलोड कैसे करें
◾Twitter Per Followers Kaise Badhaye
टाइपराइटर फॉन्ट में मेसेज
ज्यादातर यूजर्स को पता है कि वॉट्सऐप मेसेज भेजते वक्त बोल्ड, इटैलिक और स्टाइक-थ्रू फॉन्ट्स में कोई मेसेज कैसे भेजे जा सकते हैं। हालांकि, टाइपराइटर जैसे फॉन्ट में मेसेज भेजने का तरीका सीधा नहीं है। अपने वॉट्सऐप मेसेज के फॉन्ट में यह बदलाव करने के लिए आपको मेसेज से पहले और बाद में ``` सिंबल का इस्तेमाल करना होगा। उदाहरण के लिए अगर आपका मेसेज Hello है, तो आपको ```Hello``` टाइप करना होगा और सेंड करते ही मेसेज का फॉन्ट टाइपराइटर जैसा दिखेगा। यह तरीका iOS और Android दोनों पर काम करता है।
व्हाट्सएप के द्वारा पेमेंट
अब आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके लेन-देन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप पर पेमेंट हुआ अपने बैंक अकाउंट को ऐड करना होगा आइए जानते हैं व्हाट्सएप पमेंट क्या है ?
WhatsApp payment kya hai - व्हाट्सएप पमेंट क्या है ?
WhatsApp पेमेंट की भारतीय यूजर्स के लिए फरवरी 2018 में Beta Testing के लिए लाया गया। और कुछ समय बाद सभी व्हाट्सएप उपभोक्ता के लिए जारी किया गया । फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप का यह पेमेंट फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि वॉट्सऐप पेमेंट UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर आधारित सेवा है, जो काफी सुरक्षित मानी जाती है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप WhatsApp Payment सेट कर सकते हैं !
इसे भी पढ़ें » इंटरनेट के फैक्ट - Internet Ke Fact
इस तरह वॉट्सऐप को अपने स्मार्टफोन में करें सेट
स्टेप- 1: सबसे पहले अपने वॉट्सऐप के सेटिंग ऑप्शन में जाएं और पेमेंट ऑप्शन को click करें।
स्टेप- 2: यहां आपको नया अकाउंट जोड़ने के लिए एड न्यू अकाउंट पर टच करना होगा (जो बैंक अकाउंट हेडर में मिलेगा)।
स्टेप- 3: अब आप यहां सभी नियम और शर्तों को पढ़कर एक्सेपट कर लें।
स्टेप- 4: अब आपके पास एसएमएस वेरिफिकेशन का ऑप्शन देगा। इसके जरिए आप अपने यूपीआई लिंक्ड बैंक अकाउंट को वेरिफाई कर लेंगे।
स्टेप- 5: अगले टैब में आपके पास अपना बैंक अकाउंट चुनने का ऑप्शन मिलेगा। अपने बैंक अकाउंट को चुनकर आप वॉट्सऐप पेमेंट फीचर को इनेबल कर सकेंगे।
स्टेप- 6: अगर, आपके वॉट्सऐप पर रजिस्टर्ड नंबर से कई बैंकों के अकाउंट लिंक हैं तो आपके बैंक से एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें यूपीआई अकाउंट के सेटअप का कंफर्मेशन मिलेगा।
हमने आज के इस बैंक में आपको व्हाट्सएप के छुपे फीचर के बारे में बताएं हैं आशा करते हैं आपको यह फीचर्स और ट्रिक अच्छे लगे होंगे !
टिप्पणियाँ(0)