PubG Crew Challenge पब्जी गेम का एक ऑफिशियल टूर्नामेंट होता है जिसे प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड यानी कि पब्जी कारपोरेशन के द्वारा प्रसारित किया जाता है और यह बिल्कुल फ्री होता है pubg crew challenge में भाग लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस या पैसे देने नहीं पड़ते हैं या निशुल्क होता है
क्रीऊ चैलेंज में दुनिया भर से बड़े से बड़ा छोटे से छोटा पब्जी खेलने वाला खिलाड़ी शामिल हो सकता है, आज इस लेख में मैं आपको यह बताऊंगा कि आप पब्जी में crew challenge कैसे ले और अपना पब्जी क्रीऊ कैसे बनाएं और भी जुड़ी हुई कई जानकारियां जिससे कि आप पब्जी क्रीऊ चैलेंज में आसानी से हिस्सा ले सकें।
लेख सूची
PubG Crew Challenge : पब्जी क्रीऊ चैलेंज क्या है

Crew challenge एक प्रकार की प्रतियोगिता होती है और इसे पब्जी कंपनी के द्वारा समय-समय पर आयोजित कराया जाता है जिसमें की अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों के लिए चार से पांच सर्वर शामिल किए जाते हैं यह सरवर कुछ इस प्रकार से हैं।
- 1. एशिया
- 2. मिडिल ईस्ट
- 3. साउथ अमेरिका
- 4. नॉर्थ अमेरिका
- 5. केआरजेपी
- 6. यूरोप
आप चाहे तो इनमें से किसी भी देश के सरवर में अगर क्रीऊ चैलेंज की रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई हो तो आप किसी भी सरवर में भाग ले सकते हैं ज्यादातर लोग एशिया सरवर में भाग लेते हैं क्योंकि इसमें खेलने वालों की संख्या अधिक होती है और गेम खेलने के दौरान लैग और गेम रुकने की समस्या भी कम होती है।
इसे भी पढ़े : PubG Main Pro Player Kaise Bane
PubG Pro Settings : PubG Main Pro Kaise Bante Hai
Crew challenge में register कैसे करें
Step 1 सबसे पहले तो आपको पब्जी गेम में अपना एक क्रीऊ बनाना होगा क्रीऊ बनाने के लिए आपको पब्जी गेम खोलने के बाद आपकी लॉबी स्क्रीन के दाएं तरफ यानी कि राइट हैंड की तरफ में बिल्कुल नीचे ^कुछ इस प्रकार का निशान दिखाई देगा इस पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर crew का विकल्प आ जाएगा।
Step 2 Crew के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने क्रीऊ टीम का नाम,टीम का लोगो और इसे दो आईडी से लिंक करना है ताकि आपका क्रीऊ पब्जी गेम में वेरीफाई किया जा सके और इसके बाद आपको 6 लोगों को क्रीऊ में शामिल करना होगा जिसमें आप अपने दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आपको अपने पबजी अकाउंट फेसबुक जीमेल के साथ भी वेरीफाई करना होगा और पब्जी में प्लैटिनम टियर से ऊपर की रैंक होनी चाहिए एक प्लेयर कम से कम 300 मैच खेल चुका होना चाहिए।
Step 3 Crew के सभी नियमों और शर्तों को पूरा करने के बाद जब भी क्रीऊ चैलेंज की रजिस्ट्रेशन शुरू होगी तो आपको अलग से मैसेज या नोटिफिकेशन आ जाता है आप अपनी मर्जी के अनुसार TPP और FPP मोड में भाग ले सकते हैं।
Step 4 Crew challenge रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ जानकारियां जैसे कि नाम आदि जानकारियां भरने के बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके और आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, पब्जी गेम में क्रीऊ चैलेंज में केवल क्रीऊ लीडर के द्वारा ही भाग लिया जा सकता है, आपके सभी क्रीऊ के मेंबर्स की भी वेरीफिकेशन होनी जरूरी है
Crew challenge मैच कैसे स्टार्ट करें।
क्रीऊ चैलेंज के मैच शुरू करने का समय होता है जो कि पब्जी कॉर्पोरेशन के द्वारा निश्चित किया जाता है या समय शाम दोपहर सुबह किसी भी वक्त का हो सकता है और 1 दिन में आप क्रीऊ चैलेंज के दो मैच खेल सकते हैं और कुल 12 मैच एक टीम खेल सकती है जिसमें से आपके आठ अच्छे मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा कि आप आगे इस प्रतियोगिता में जा सकते हैं या नहीं,
पब्जी क्रीऊ चैलेंज का मैच शुरू करने के लिए आपको क्रीऊ चैलेंज के रूम में जाना होगा वहां जाकर आपने जिन छे खिलाड़ियों के साथ क्रीऊ चैलेंज में भाग लिया था उनमें से किन्हीं चार खिलाड़ियों को इनवाइट करे और स्क्वाड पूरी हो जाने के बाद मैच स्टार्ट बटन पर क्लिक कर दें आपका मैच शुरू हो जाएगा, अगर आप चाहे तो दो या तीन खिलाड़ी होने पर भी क्रीऊ चैलेंज का मैच स्टार्ट कर सकते हैं।
Crew Challenge के एक मैच में कुल 20 टीमें भाग ले सकती है जिनमें खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 80 तक हो सकती है, क्रीऊ चैलेंज के टॉप 4 की टीम सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करती है और विजेता टीम को बहुत अच्छे पुरस्कार दिए जाते हैं।
Crew challenge का मैच कैसे जीते
क्रिऊ चैलेंज में बहुत ही अच्छे अच्छे खिलाड़ी भाग लेते हैं और इनसे जीतने के लिए आपको एक अच्छी रणनीति बनानी होगी इसके लिए आप मैच में अपनी टीम के साथ रहे और सबसे पहले तो अच्छी खासी loot कर ले और आखरी सरकल तक सेफ खेलने की कोशिश करें और उन बंदूकों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें जिन्हें आप चलाना नहीं जानते, अपने प्रतिद्वंदी पर पूरी नजर रखें और मौका मिलने पर उसे खत्म कर दे।
Crew challenge का हर मैच खेलने पर आपको कॉइंस और crew bugs मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल आप क्रीऊ शॉप में जाकर कर सकते हैं वहां से आप अच्छे अच्छे बंदूकों की स्कीन, फ्रेम और रीनेम आईडी कार्ड आदि चीजें रिडीम कर सकते हैं, और अगर आप क्रीऊ चैलेंज के विजेता बनते हैं
तो आपको पब्जी ऑफिशियल गेम की तरफ से भी कई सारे तोहफे दिए जाते हैं और इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम का पूरा नाम पब्जी की लॉबी में मैच स्टार्ट होने से पहले आता है जहां पर सभी छह खिलाड़ियों का नाम होता है, पब्जी के सीजन 13 में बहुत ही जल्द क्रीऊ चैलेंज की रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाले हैं और इस गेम को खेलने वाले प्लेयर्स बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
PubG Crew Challenge : Conclusion
PubG Crew Challenge पब्जी गेम का एक ऑफिशियल टूर्नामेंट होता है जिसे प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड यानी कि पब्जी कारपोरेशन के द्वारा प्रसारित किया जाता है हमने इस लेख में आपको PubG crew challenge कैसे ज्वॉइन कर सकते हैं इस के बारे में बताया है
टिप्पणियाँ(0)