Gmail Account Kaise Banaye? हैलो नमस्ते दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Gamail Account कैसे बनाए, दरअसल जीमेल अकाउंट बनाना या गूगल अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप अपने फोन की मदद से केवल 10 मिनट में ही जीमेल अकाउंट बना सकते हैं तो आइए जानते हैं किस तरह से आपको खुद का जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट बनाना है
Gmail Account Kaise Banaye
Google Account कैसे बनाए : अगर आप अपना जीमेल अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट और एक चालू मोबाइल नंबर की अवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह सब उपलब्ध है तो आप केवल चंद मिनटों में ही अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं
- इसे भी पढ़े :Google People Card कैसे बनाये
मोबाइल से जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं?
वैसे बहुत सारे तरीके हैं जहां से आप अपना जीमेल अकाउंट बना सकते हैं जैसे कि प्ले स्टोर जीमेल एप्लीकेशन और अन्य परंतु आज हम गूगल से जीमेल अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में बात करेंगे
- तो सबसे पहले आपको गूगल पर Gmail Account Create लिखकर सर्च करना है
- उसके बाद सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करें जो आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा है उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह से एक पेज खुल कर आएगा
- वहां पर आपसे आपका नाम पूछा जाएगा फर्स्ट नेम में आप अपना First Name और Last Name में आप अपना Last Name डाल दें उदाहरण के लिए आपका नाम संजीव शाह है तो First नाम मे Sanjeev और Last Name मे Shah लिखें|
- इसके बाद Next बटन पर क्लिक करेंl
- मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल ऐड्रेस ऑप्शनल है आप चाहे तो दर्ज कर सकते हैं या छोड़ दे सकते हैं|
- अब अपनी Date Of Birth बॉक्स में दर्ज करें|
- अपना Gender सिलेक्ट करें और Next बटन पर Click करें|
- अब आपको गूगल की Privacy and Terms को पढ़ना है और उसके बाद नीचे आपको एक I agree का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना है|
- उसके बाद आपका जीमेल अकाउंट बन जाएगा|
तो आप इस तरह से अपना खुद का Gmail Account बना सकते है, अब जानते है कैसे आप Gmail से किसी का Email Send कर सकते है
- इसे भी पढ़े : Yahoo Email कैसे बनाएं
Gmail से Mail कैसे भेजे
जितना आसान Gmail Account बनाना है उस से कई ज्यादा आसान किसी को Email Send करना है अगर आपने कभी किसी को ईमेल नही भेजा है तो आज हम आपको Email कैसे भेजे इसकी पूरी जानकारी देने वाले है
तो आइये जानते है Email कैसे भेजे
E-mail कैसे भेजे
- Email भेजने के सबसे पहले आपको Gmail App को Open कर लेना है, अगर अभी तक आपने Gmail Account नही बनाया है तो हमने Gmail Account कैसे बनाए इसके बारे मे उपर बताया है आप उपर जाकर पढ़ सकते है|
- उसके बाद आपको SIDE मे तीन Line दिखेगी उस पर Click करो
- उसके बाद आपको Side मे Sent Mail का Option देखेगा उस पर Click करे या नीचे आपको एक Pencil का मिलेगा जिसके साथ Compose लिखा होगा|
- अब आपके सामने एक New Page खुल कर आयेगा, जो कुछ इस तरह दिखेगा|
- अब इसमें आपको तीन OPTION मिल जायेगा FROM, TO और SUBJECT और नीचे एक खाली बड़ा BOX और सबसे ऊपर आपको कुछ ICON देखने को मिलेंगे|
- अब आइये जानते है कैसे Email लिखना और Send करना है|
- From वाले मे तो आपका Email अपने आप आप आ जायेगा जिस भी email से आप email send करेंगे|
- To वाले मे आप जिसको Mail Send करना चाहते है उसका Email I’d डाले|
- Subject मे अपना Subject लिखे की किस बारे मे Mail है Short करके लिखे SUBJECT|
- Compose Email मे जो भी आप लिखना चाहते है वो उसमे लिखे और अगर आप कुछ File Attach करना चाहते है तो उपर आपको एक Attach File का Button मिलेगा उस पर Click करके File से कुछ भी Attach कर सकते है|
- सबसे उपर आपको Send का Button मिल जाएगा मेल लिखने के बाद उस पर Click करके Email Send कर सकते है|
इस प्रकार से आप Email लिखा सकते है और किसी को भी भेज सकते है उम्मीद है आपको Email कैसे लिखते है और भेजते है पता चल गया होगा
Gmail क्या है?
अगर आपको नही पता तो बता दे Gmail एक Mail Service है जिसके द्वारा आप किसी को भी कही भी और कभी भी Email भेज सकते है और Gmail यह Google का एक प्रोडक्ट है|
इससे पहले याहू मेल का उपयोग बहुत अधिक किया जाता था पर जब से जीमेल को लाया गया उसके पश्चात से याहू मेल का उपयोग दिन प्रतिदिन कम होता है क्या अब अधिकतर लोग मेल भेजने के लिए या मेल प्रदान करने के लिए जीमेल का प्रयोग करते हैं
निष्कर्ष
तो दोस्तो आज के इस लेख मे हमने जाना कैसे आप खुद का Gmail Account बना सकते है उम्मीद है की आपको आज का यह लेख Gmail Account Kaise Banaye पसंद आया होगा
अगर आप ऐसे ही जानकारी वाले लेख पढ़ना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग Gyansfinder पर Visit करते रहेरहे और आप चाहे तो हमे Instagram पर Follow भी कर सकते है