Facebook Se Paise Kaise Kamaye : नमस्ते पैसे हर कोई कमाना चाहता है और आज के समय में पैसा इंसान की पहली जरूरत बन चुकी है वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे जरिया है जैसे जॉब बिजनेस आदि परंतु क्या आप जानते हैं की फेसबुक से भी पैसे कमाए जा सकता है परंतु Facebook से पैसे कैसे कमाए इससे लोग अभी अनजान हैं तो आज हम आपको इस लेख में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी देने वाले हैं
आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद फेसबुक से पैसे कमाने के सारे तरीके पता चल जाएंगे और आप बहुत ही आसानी से घर बैठे फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हैं पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें|
लेख सूची
Facebook Se Paise Kaise Kamaye : Facebook से पैसे कैसे कमाए
![[ 2021 BEST तरीका ]Facebook Se Paise Kaise Kamaye 1 Facebook Se Paise Kaise Kamaye](https://gyansfinder.com/wp-content/uploads/2021/02/Facebook-Se-Paise-Kaise-Kamaye-.jpg)
Facebook क्या है यह बात आज के समय सभी को अच्छे से पता है और फेसबुक का इस्तेमाल लोग केवल एक दूसरे से जुड़ने तथा फोटो वीडियो शेयर लाइक आदि के लिए करते हैं परंतु बहुत से कम लोग यह बात जानते हैं की फेसबुक का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं देखिए फेसबुक से पैसा कमाना आसान तो है परंतु इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत हर सब्र रखना पड़ता है परंतु कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिससे आप फेसबुक से जल्द से जल्द पैसा कमाना शुरू कर देंगे वह सभी तरीके हम एक-एक करके जानेंगे कौन-कौन से हैं और आप चाहे तो Paytm Cash Kamane Ka App भी डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
तो आइए सबसे पहले जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिसकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं जिन तरीकों से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं वह सभी तरीके यह है
- FACEBOOK PAGE
- GROUP
- FACEBOOK ACCOUNT SELLING
- FACEBOOK MARKETPLACE
तो यह चार महत्वपूर्ण तरीके हैं जिसकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं तो आइए एक ही करके जानते हैं कैसे इन शरीफ तरीकों का प्रयोग करके फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
इसे भी पढ़ें : Online Paise Kaise Kamaye : ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान तरीके
FACEBOOK PAGE से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पेज से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको FACEBOOK पर अपना एक Fcebook Page बनाना होगा अगर आपको फेसबुक पेज बनाना नहीं आता तो आइए पहले जान देते हैं फेसबुक पेज कैसे बनाएं
FACEBOOK PAGE KAISE BANAYE
- अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें
- दाएं तरफ आपको तीन लाइन मिलेंगे उस पर क्लिक करें
- अब आपका MENU खुल जाएगा नीचे स्क्रोल करें
- PAGE नाम से आपको एक बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें
- बटन पर क्लिक करते ही CREATE PAGE का ऑप्शन आएगा
- अपने पसंद का पेज का नाम रखें नेक्स्ट क्लिक करें कैटेगरी सेलेक्ट करें डिस्क्रिप्शन आदि वगैरा दर्ज करें
- और अंतिम में आपकोPUBLISH का एक बट मिलेगा उस पर क्लिक करें
- तो इस प्रकार से आप आसानी से फेसबुक पेज बना सकते हैं
पेज बनाने से पहले आप अपने एक NICHE चुने क्योंकि आप जिस भी कैटेगरी का पेज बनाएंगे आपको उस पेज पर उसी कैटेगरी से संबंधित पोस्ट डालनी होगी हालांकि या जरूरी नहीं है परंतु अगर आप उस कैटेगरी से संबंधित पोस्ट डालते हैं तो यह आपके लिए एक फायदे की बात है
आपको अपने पेज को डेली अपडेट करना है और उसे बहुत बड़ा बनाना है जब आपके पेज पर बहुत सारे FOLLOWERS हो जाएंगे तो आप अपने फेसबुक पेज को मोनीटाइज कर सकते हैं यानी कि आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई वीडियो पर विज्ञापन आदि लगा सकते हैं
अगर आपके फेसबुक पेज पर बहुत सारे फॉलोअर्स और लाइक्स हैं तो आपको स्पॉन्सरशिप भी मिल सकती है स्पॉन्सरशिप से मतलब यह है कि आपकी फेसबुक पेज पर कंपनी आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का पोस्ट लिंक आदि डालने के लिए पैसे देगी तो इस प्रकार से आपको स्पॉन्सरशिप से भी कमाई हो सकती है
FACEBOOK GROUP से पैसे कैसे कमाए
अगर आप चाहते हैं कि आप फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए तो इसके लिए आपको फेसबुक पर एक ग्रुप बनाना होगा केवल ग्रुप बनाने से आप पैसे नहीं कमा सकते फेसबुक रूप से पैसे कमाने के लिए आपको उस ग्रुप में कम से कम 5000 मेंबर को जोड़ना होगा और आप अपना ग्रुप DEALS, OFFERS, आदि इन सभी कैटेगरी पर ही बनाए क्योंकि आपको डील्स और ऑफर्स के द्वारा ही पैसे कमाने हैं
और जब आप अपने फेसबुक ग्रुप में 5000 मेंबर्स जोड़ लेते हैं तब आप उसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों के DEALS, OFFERS, वाले एफिलिएट लिंक को पोस्ट करना है अगर कोई व्यक्ति आपके उसे एफिलिएट लिंक से उस सामान को हरिता है तो आपको उसके कुछ परसेंट कमीशन मिलती है तो इस प्रकार से आप फेसबुक ग्रुप से भी पैसे कमा सकते हैं
तो आइए जानते हैं कुछ और तरीके जो आपने फेसबुक ग्रुप का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं
PPD NETWORK से Facebook Se Paise Kaise Kamaye
पीपीडी नेटवर्क एक ऐसा नेटवर्क होता है जिसमें आपको किसी एप्लीकेशन आदि को डाउनलोड करने के लिए पैसे दिए जाते हैं PPD KA FULL FORM PAY PER DOWNLOAD होता है अगर आप अपने फेसबुक पेज या फेसबुक ग्रुप में पीपीडी नेटवर्क के LINK को शेयर करते हैं और आपके LINK से जितने भी एप्लीकेशन डाउनलोड होंगी उसके आपको पैसे दिए जाते हैं तो इस प्रकार से आप पीपीडी नेटवर्क से भी पैसे कमा सकते हैं
PPC NETWORK से Facebook Se Paise Kaise Kamaye
PCC का अर्थ PAY PER CLICK होता है जैसा कि आपको इस के नाम से ही पता चल रहा है कि आपको क्लिक करने के पैसे दिए जाएंगे तो ऐसे बहुत सारे नेटवर्क है जो पीपीसी पर आधारित है जैसे VIRAL9, RECONTENT आदि तो आप इसका प्रयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं
FACEBOOK ACCOUNT बेचकर पैसे कमाए
FACEBOOK ACOOUNT SELLING यह एक बहुत बड़ा जरिया है फेसबुक से पैसे कमाने का ऑल फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है अगर आप बहुत लंबे समय से फेसबुक का उपयोग कर रहे हैं और आपके पास बहुत सारे पुरानी फेसबुक अकाउंट हैं तो FACEBOOK MAKETING में इनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है
जो लोग FACEBOOK MARKETER होते हैं वह लोग पुरानी फेसबुक अकाउंट खोजते रहते हैं और पुराने फेसबुक अकाउंट को वह लोग अच्छे दामों में खरीद लेते हैं तो आपको फेसबुक पर ऐसे लोगों को जीना होगा जो फेसबुक मार्केटिंग करते हैं क्योंकि फेसबुक पुराने अकाउंट को ज्यादा वेल्यू देता है एक नई फेसबुक अकाउंट के मुताबिक तो आप बड़ी आसानी से अगर आपके पास उड़ाने फेसबुक अकाउंट है तो उन्हें बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं
FACEBOOK MARKETPLACE से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक मार्केटप्लेस फेसबुक मार्केट पहले से और यह आपको फेसबुक के एप्लीकेशन में सबसे ऊपर 4 नंबर पर देखने को मिल जाएगा आप फेसबुक मार्केट से डायरेक्ट पैसे तो नहीं कमा सकते परंतु इसका प्रयोग करके आप अपने बिजनेस को थोड़ा बड़ा कर सकते हैं और आप जिस भी प्रकार का बिजनेस करते हैं जैसे कि आपकी कपड़े की दुकान है तो आप फेसबुक मार्केटप्लेस में आपके दुकान में जो भी कपड़े हैं उन सभी कपड़ों की फोटो खींचकर फेसबुक मार्केटप्लेस में लिस्ट कर सकते हैं
और फेसबुक मार्केटप्लेस आपके शहर के लोगों को आप की अपलोड की गई फोटो को दिखाता है अगर कोई भी व्यक्ति को आपका समान पसंद आता है तो वह आपसे डायरेक्ट फेसबुक मार्केट पैलेस से ही व्हाट्सएप या फेसबुक पर जुड़ सकता है और आपको उस सामान का आर्डर दे सकता है तो इस प्रकार से आप फेसबुक मार्केटप्लेस से भी पैसे कमा सकते हैं
निष्कर्ष : Facebook Se Paise Kaise Kamaye
आज के इस लेख में हमने Facebook Se Paise Kaise Kamaye इसके तरीके बताए हैं उम्मीद है आपको आज का ही हार्दिक पसंद आया होगा और हमारे द्वारा दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर आते रहे और हमारे फेसबुक पेज GYANSFINDER को भी लाइक करें
Nice information bro good job. India vs England live match kaise dekhe
Thank You Dear Keep Visiting