DLS Method In Hindi - DLS Method Calculation : क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे दुनिया भर के लोग देखना बहुत पसंद करते हैं भारत में तो क्रिकेट और क्रिकेट खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा भी दिया जाता है।दोस्तों आज हम अपने लेख में आपको क्रिकेट से जुड़े एक ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे हैं
जिसका इस्तेमाल लाइव मैच के दौरान होने वाली बारिश के कारण विजेता टीम घोषित करने के लिए या उस मैच में कुछ बदलाव लाने के लिए किया जाता है ताकि मैच का परिणाम आ सके तो दोस्तों उसका नाम है डीएलएस मेथड जिसे डकवर्थ लुईस सिस्टम या स्टर्न के नाम से भी जाना जाता है यह इसका पूरा नाम है आज हम आपको DLS Method In Hindi - DLS Method Calculation और इसके नियम से जुड़ी जानकारी देंगे ताकि आपको इसका ज्ञान प्राप्त हो सके।
लेख सूची
DLS Method Kya Hai - DLS Method In cricket

डकवर्थ लुईस स्टर्न का इस्तेमाल बारिश से बाधित मैच का परिणाम प्राप्त करने के लिए किया जाता है डीएलएस नियम का उपयोग करके दूसरी पारी खेलने वाली टीम के लिए एक लक्ष्य तैयार किया जाता है मैच में बारिश के आने पर मैच निर्णय दो आधार पर किया जाता है जो टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रही होती है
उनके विकेट या पहले बल्लेबाजी कर चुकी टीम के द्वारा बनाए गए रन के आधार पर निर्णय लिया जाता है कभी-कभी तो डकवर्थ लुईस मेथड के इस्तेमाल से हारी हुई टीम भी मैच जीत जाती है।
Starting Of DLS Method — DLS Method In Hindi
इस नियम की खोज दो फिरंगी या दो विदेश के लोगों ने की जिनका नाम फ्रेंक डकवर्थ और टोनी लुईस ने 90 के दशक में 1997 में की उनके नाम के आधार पर इसका नाम डकवर्थ लुइस पड़ा और 1999 में आई सी सी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसे अपने नियमों में शामिल कर लिया और तब से इस नियम का इस्तेमाल चला रहा है।
Full Form Of DLS Method - DLS Ka Full Form
- D :– Duckworth
- L :– Lewis
- S:– System/Stern
डकवर्थ लुईस सिस्टम या स्टर्न
इसे भी पढ़े»
DLS Method Ka Istemal - Use Of DLS Method In Hindi
डकवर्थ लुईस स्टर्न नियम का इस्तेमाल सबसे पहले में जिंबाब्वे और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में हुई जिसमें स्कोर इंग्लैंड ने जीता था पर इसके 2 साल बाद ही इसे आईसीसी के द्वारा मान्यता प्राप्त हुई।
DLS Method Calculation In Hindi - DLS Method In Hindi
डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल क्रिकेट मैच में करके परिणाम जानने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल करके 50 ओवर के मैच स्कोर 30, या उसे कम या ज्यादा ओवरों का भी किया जा सकता है डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल करने के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20-20 ओवर खेलना अनिवार्य या जरूरी है उदाहरण के रूप में अगर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रही टीम ने 20 ओवर से कम बल्लेबाजी की है और इसी दौरान बारिश या किसी और कारण से मैच पूरा नहीं हो सकता है तो डकवर्थ लुईस नियम को लागू नहीं किया जा सकता।
डकवर्थ लुईस की विधि - DLS Method Vidhi
डकवर्थ लुईस नियम का एक चार्ट भी होता है जो आपको इंटरनेट पर मिल जाएगा और उदाहरण के लिए मान लीजिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 300 रन बनाए हैं
और दूसरी टीम ने बल्लेबाजी करके 30 ओवर खेलकर केवल 120 रन बनाए हैं और इसी दौरान बारिश शुरू हो जाती है तो बचे हुए विकेट और रनो के आधार पर एक प्रतिशत तैयार कर लिया जाता है
- 120/30=40%
- 100-40=60
- 300 *60%=180
मान लीजिए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले टीम का प्रतिशत 40 आता है तो उसे 100% में से 40% घटाने के बाद बचे हुए 60 प्रतिशत को 300 से निकालने पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के 180 रन बनते हैं
पर दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 125 रन बनाए इसलिए वह यह मैच हार जाती है परंतु अगर इनके पास 10 विकेट शेष बचे होते और उन्होंने 120 रन बनाए होते तो भी दूसरे नंबर की टीम यह मैच DLS नियम के अनुसार विजेता होती।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने DLS Method In Hindi - DLS Method Calculation के बारे में विस्तार से बताया है डीएलएस मेथड क्या है और इसका कैलकुलेशन कैसे किया जाता है इसकी विधि के बारे में भी जानकारी दी गई है उम्मीद है आपको या लेख अच्छा लगा होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे ।
टिप्पणियाँ(0)