Cricket Ke Niyam : क्रिकेट का खेल बल्ले और गेंद से खेला जाता है इस खेल में 3 रूप में लोग होते हैं एक बल्लेबाज एक गेंदबाज और गेंदबाज की क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के सदस्य। क्रिकेट का खेल तीन भागों में बांटा गया है और क्रिकेट के खेल में सही फैसला और निर्णय लेने के लिए कई तरह क्रिकेट के नियम : Rules Of Cricket In Hindi और शर्तें बनाई गई है ताकि खेल को पूरी ईमानदारी के साथ खेला जा सके और बेईमानी से बचा जा सके |
लेख सूची
Cricket Ke Niyam : Rules Of Cricket In Hindi

क्रिकेट के खेल को तीन प्रकार से खेला जाता है टेस्ट मैच वनडे मैच जिसे एकदिवसीय भी कहा जाता है और t20 मैच, आज हम आपको इन तीनों प्रारूपों को किस तरह खेला जाता है और इसे खेलने के नियम किस प्रकार है आदि नियमों के बारे में जागरूक करेंगे, क्रिकेट के खेल में लगभग 42 से भी अधिक अलग-अलग प्रकार के नियम बनाए गए हैं तो चलिए जानते हैं उन सभी के बारे में।
टेस्ट क्रिकेट के नियम : Test Cricket Ke Niyam
- टेस्ट क्रिकेट का मैच 5 दिनों तक खेला जाता है और अगर 5 दिन में मैच का निर्णय हो जाता है तो ठीक नहीं तो मैच को ड्रा घोषित कर दिया जाता है।
- टेस्ट क्रिकेट के एक मैच में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी और दो बार गेंदबाजी करने का मौका मिलता है।
- टेस्ट क्रिकेट के मैच में 1 दिन में 90 ओवरों का खेल खेला जाता है और पूरे 5 दिनों में 450 ओवर का खेल होता है और इसमें गेंदबाज जितने चाहे उतने ओवर डाल सकता है।
- टेस्ट मैच में अगर बल्लेबाज के पीछे की ओर से गेंद जाती है तो उसे वाइड बाल करार नहीं दिया जाता है।
- टेस्ट मैच की एक पारी में हर टीम के पास दो DRS होते हैं और 90 ओवर समाप्त हो जाने के बाद दोनों टीम को दोबारा से दो DRS मिल जाते हैं।
- टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण कर रही टीम जितने चाहे उतने खिलाड़ी बाउंड्री पर और 30 गज के घेरे के अंदर अपनी मर्जी के अनुसार रख सकते हैं।
- टेस्ट मैच में अगर कोई गेंदबाज नो बॉल फेंकता है तो उसकी अगली गेंद पर कोई भी फ्री हिट नहीं दिया जाता है अगर बल्लेबाज नो बॉल की गेंद पर आउट होता है तो उसे आउट नहीं माना जाता है।
- फॉलोऑन क्या है
जब किसी टीम ने अपने टेस्ट मैच की पहली पारी में इतने अधिक रन बना लिए हो और दूसरी टीम ने पहले टीम के मुकाबले में बहुत ही कम रन बनाएं हो तो पहली टीम दूसरी टीम को फॉलोऑन देती है। - उदाहरण: मान लीजिए टीम A ने पहली पारी में 600 रन बनाए
- और इसकी जगह पर टीम B ने केवल अपनी पहली पारी में 250 रन बनाए, इस मौके पर टीम A के अधिक रन होने की वजह से अगर वह चाहे तो टीम B को उसी समय दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर देते हैं तो उसे फॉलोऑन कहा जाता है।
- टेस्ट क्रिकेट के मैच में 1 दिन में दो बार चाय के लिए ब्रेक होता है और एक बार लंच होता है चाय का ब्रेक 30 मिनट का होता है और लंच 45 मिनट का होता है।
- टेस्ट क्रिकेट मैच के 1 दिन में तीन सेंशन होते हैं और एक सेशन में 30 ओवर किया जाता है और एक सेशन दो से ढाई घंटे का होता है और अगर अंपायर चाहे तो उस समय को बढ़ा सकते हैं और पूरे दिन में समय के अनुसार 6 घंटों का खेल होता है।
- टेस्ट मैच में हर 80 ओवर खत्म होने के बाद अगर गेंदबाजी करने वाली टीम चाहे तो वह नई गेंद (new ball) ले सकती है।
- टेस्ट मैच केवल लाल गेंद और गुलाबी रंग की गेंद से खेला जाता है जिसका वजन 155 ग्राम से लेकर 162 ग्राम के बीच में होता है लाल गेंद की खासियत यह होती है कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग बहुत जल्दी मिलता है।
इसे भी पढ़े : जानिए Cricketer Kaise Bane क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
One day cricket rules / वनडे क्रिकेट के नियम
- वनडे क्रिकेट का मैच 50 ओवरों का होता है और दोनों टीमों के ओवर मिलाकर कुल 100 ओवर होते हैं।
- वनडे मैच में हर टीम एक बार बल्लेबाजी और केवल एक ही बार गेंदबाजी कर सकती है।
- वनडे मैच में गेंदबाजी खाते के अनुसार हर एक गेंदबाज केवल 10 ओवर की गेंदबाजी कर सकता है उससे अधिक नहीं।
- वनडे मैच में टी ब्रेक और लंच ब्रेक नहीं होते हैं इसमें केवल हर 15 से 20 ओवरों के बाद 3 से 5 मिनट का ड्रिंक्स ब्रेक पानी पीने का ब्रेक होता है।
- वनडे का मैच सफेद गेंद से खेला जाता है जिसका वजन 155 ग्राम से 163 ग्राम के बीच में होता है जिसमें गेंदबाजों के लिए मदद बहुत कम होती है।
- वनडे मैच में पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को टारगेट देती है जिससे कि मैच का परिणाम आ सके।
- वनडे मैच में नो बॉल तीन प्रकार से होती है पहला जब गेंदबाज सीमा रेखा से पैर बाहर ले जाकर गेंदबाजी करता है, दूसरा अगर 30 गज के दायरे के अंदर 4 से कम खिलाड़ी हुए तो भी इसे नो बॉल कहते हैं और अगर गेंदबाज एक ओवर में दो से अधिक बाउंसर बॉल करता है तो भी उसे लोग कहते हैं और उनकी अगली गेंद पर फ्री हिट मिलता है, जिसमें बल्लेबाज कैच आउट और क्लीन बोल्ड आउट नहीं होता है।
- वनडे मैच में अगर कोई गेंदबाज तीन बार बल्लेबाज के कमर के ऊपर सीधी गेंद फेंकता है तो उसे गेंदबाजी से हटा दिया जाता है।
- वनडे मैच में 3 प्रकार के पावर प्ले होते हैं बॉलिंग पावर प्ले, बैटिंग पावर प्ले और पहले 10 ओवरों का पावर प्ले।
- वनडे मैच में पहले 10 ओवरों में 30 गज के बाहर केवल दो खिलाड़ी रह सकते हैं और 11 से लेकर 40 ओवरों के बीच में 30 गज के बाहर चार खिलाड़ी रह सकते हैं और आखरी 10 ओवरों में 30 गज के दायरे के बाहर पांच खिलाड़ी रह सकते हैं इसे बोलिंग बार प्ले भी कहा जाता है।
- वनडे मैच की एक पारी में यानी कि 50 ओवरों में 2 बॉल इस्तेमाल की जाती है और हर 25 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है और अगर मैच के दौरान गेंद के आकार में कोई दिक्कत या खराबी आती है तो भी गेंद बदल दी जाती है।
- वनडे मैच में 2 DRS हर टीम को दो रिव्यू मिलते हैं एक डीआरएस बल्लेबाजी के दौरान और दूसरा डीआरएस गेंदबाजी के समय।
T20 मैच के नियम : Rules Of T20
- T20 का मैच केवल 20-20 ओवरों का होता है और कुल एक मैच में 40 ओवर होते हैं।
- T20 के मैच में पहला पावरप्ले केवल 6 ओवर का होता है, टी20 मैच में केवल एक ही पावर प्ले होता है और इसमें बैटिंग पावरप्ले और बॉलिंग पर प्ले नहीं होता है।
- टी20 मैच में एक गेंदबाज अपने मैच खाते में केवल चार ओवर कर सकता है।
- T20 मैच की एक पारी में केवल एक ही गेंद का उपयोग किया जाता है और इसमें भी सफेद गेंद का उपयोग किया जाता है जिसका वजन 162 ग्राम तक होता है।
- T20 का मैच क्रिकेट का सबसे छोटा परूप है जो कि 3 घंटे के अंदर अंदर ही समाप्त हो जाता है और एक पारी समाप्त होने के बाद केवल 15 से 20 मिनट का ब्रेक होता है।
क्रिकेट के नियम के प्रकार
व्हाइट बॉल नियम
जब कोई गेंदबाज बल्लेबाज के सामने की लकीर के बाहर गेंद खेलता है याद बल्लेबाज के पीछे की ओर गेंद फेंकता है तो इसे वाइड बॉल कहते हैं और वाइड बॉल फेंकने पर बल्लेबाज को बिना कुछ करे 1 रन मिल जाता है।
नो बॉल का नियम - Rules Of No Balls
नो बॉल 5 तरीके की होती है जैसे कि जब कोई गेंदबाज अपनी सीमा रेखा से एक पैर आगे निकाल कर गेंदबाजी करता है और अगर 30 गज गिरे के अंदर 4 फील्डर से कम हो तो या अगर गेंदबाज दौड़ लगाते समय अपने शरीर के किसी अंग से विकेट गिरा देता है या एक ओवर में दो से अधिक बाउंसर करने पर या बल्लेबाज की कमर से ऊपर गेंद फेंकने आदि कारणों के लिए नो बॉल दिया जा सकता है जिसकी अगली गेंद पर बल्लेबाज को फ्री हिट मिलता है और एक अतिरिक्त गेंद मिलती है।
क्रिकेट का कोई भी मैच शुरू होने से पहले toss किया जाता है और तो जीतने वाली टीम अपनी मर्जी के अनुसार पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकती है, टॉस समाप्त होने के बाद जो दो टीमें मैच खेलती है उनके देश का राष्ट्रीय गान बारी बारी से गाया जाता है।
क्रिकेट के मैच में एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और दोनों टीमों को मिलाकर 22 खिलाड़ी और दो अंपायर मैदान पर होते हैं एक टीवी स्क्रीन पर जिसे थर्ड अंपायर भी कहा जाता है एक मैच में कुल 4 अंपायर होते हैं।
क्रिकेट के नए नियम
1. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कहर की वजह से आईसीसी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कुछ नए नियम बनाए हैं जिसमें कोई भी फिल्डर या खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए अपने लार या थूक का प्रयोग नहीं कर सकता है, अगर वह चाहे तो अपने पसीने का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. क्रिकेट मैच के दौरान अगर किसी भी खिलाड़ी के सर पर चोट लगती है तो उसकी जगह पर उस मैच में नए खिलाड़ी को लाया जा सकता है परंतु अगर चोट गेंदबाज को लगी है तो केवल गेंदबाज ही आएगा और अगर बल्लेबाज के सर पर चोट लगी है तो उसके स्थान पर केवल बल्लेबाज ही आ सकता है।
3. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार मैच के दौरान किसी भी बल्लेबाज को अतिरिक्त रनर नहीं दिया जाएगा, जब कोई बल्लेबाज रन भागने की स्थिति में नहीं होता है तो उसकी टीम का दूसरा खिलाड़ी उसके स्थान पर रन भागता है उसे रनर कहा जाता है।
4. आईसीसी के नए नियमों के अनुसार मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़ा कोई भी खिलाड़ी गेंद को छूने से पहले बाउंड्री लाइन की सीमा रेखा को अपने शरीर से छू लेता है और उसके बाद गेंद पकड़ता है तो उस समय बल्लेबाज को कैच आउट नहीं माना जाएगा।
DRS के नियम क्या है
जब कोई खिलाड़ी अंपायर के द्वारा आउट दे दिया जाता है या नहीं दिया जाता है और अंपायर के निर्णय से संतुष्ट ना हो और उसे बदलने के लिए डीआरएस का इस्तेमाल किया जाता है।
मान लीजिए अगर अंपायर ने राहुल को आउट करार कर दिया है परंतु उसने डीआरएस का इस्तेमाल किया और डीआरएस में एंपायर कॉल होने पर खिलाड़ी तो आउट हो जाता है परंतु टीम का रिव्यू या डीआरएस वापस मिल जाता है।
डीआरएस का इस्तेमाल केवल एलबीडब्ल्यू आउट होने पर ही किया जा सकता है।
DRS में निर्णय थर्ड अंपायर के द्वारा दिया जाता है जिसके पास कई तरह की टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई जाती है।
क्रिकेट के नियम कौन बनाता है
आईसीसी की स्थापना 15 जून सन 1909 में की गई थी क्रिकेट के सभी तरह के नियम आईसीसी के द्वारा बनाए जाते और लागू किए जाते हैं यह एक इंटरनेशनल क्रिकेट संगठन है जिसके नियमों और आदेशों को सभी टीमों के सदस्यों को पालन करना पड़ता है
और बड़े-बड़े टूर्नामेंट्स जैसे कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और t20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े बड़े टूर्नामेंट का आयोजन और इन टूर्नामेंट में नियम भी आईसीसी ही बनाती है,
ICC Ka CEO Or Chairman Kaun Hai
ICC CEO मनु सावनी
Chairman शशांक मनोहर
वर्तमान समय में यह दोनों आईसीसी के मुख्य कार्यकर्ताओं में से एक है, इसके अलावा क्रिकेट के नियम बनाने और मेंटेन करने के लिए एमसीसी मरलीबोन क्रिकेट क्लब के सदस्य के लोग कार्य करते हैं एम सी सी क्रिकेट का क्लब लंदन में स्थित है
टिप्पणियाँ(0)