नमस्ते आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे आप कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं, अचानक से अगर आपका कभी कहीं जाने का प्रोग्राम बन जाता है या कुछ ऐसी समस्याएं आ जाती हैं कि आपको अचानक से दुर सफर करना पड़ जाता है तो ऐसे में आपको तत्काल टिकट लेना पड़ता है पर अक्सर आप देखे होंगे की कंफर्म तत्काल टिकट निकालना बहुत मुश्किल होता है और इसके लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ती है पर आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आइडिया और टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप Confirm Tatkal Ticket Kaise Book Kare निकालने की उम्मीद बढ़ जाएगी और आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट निकाल सकेंगे।
लेख सूची
Mobile Se Tatkal Ticket Kaise Nikale : Tatkal for sure

Confirm तत्काल टिकट बुक करना आज के समय बहुत ही कठिन काम है और त्योहारों के सीजन में तो कंफर्म तत्काल टिकट निकालना और भी ज्यादा कठिन हो जाता है क्योंकि ऐसे त्योहारों के सीजन में गाड़ियों में अधिकतर भीड़ होती है और सीट कम इसलिए कंफर्म तत्काल टिकट भी निकालना नामुमकिन सा लगने लगता है पर इस लेख में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका पालन करके आप घर बैठे अपने लैपटॉप/कंप्यूटर या मोबाइल से कंफर्म तत्काल टिकट निकाल सकते हैं कंफर्म तत्काल टिकट 2 , 3 जगह से मिल जाता है
- Railway Station
- IRCTC Agent/Mobile Shoap
- Online Mobile App / Website
पर इस लेख में आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कंफर्म तत्काल टिकट निकाल सकते हैं।
Mobile Se Confirm Tatkal Ticket Kaise Book Kare
देखिए अगर आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन कंफर्म तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो जरिए हैं
- IRCTC की वेबसाइट
- IRCTC की मोबाइल ऐप
आप इन दोनों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कंफर्म तत्काल टिकट निकाल सकते हैं। हम दोनों तरीकों के बारे में एक-एक करके बात करेंगे कि कैसे आप वेबसाइट के मदद से ऑनलाइन कंफर्म टिकट निकाल सकते हैं और कैसे आप आईआरसीटीसी की मोबाइल एप का भी इस्तेमाल करके ऑनलाइन टिकट या ऑनलाइन कंफर्म टिकट निकाल सकते हैं।
IRCTC Ki Website Se Confirm Tatkal Ticket Kaise Book Kare
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बनाना है अगर आपके पास पहले से आईआरसीटीसी का अकाउंट है तो आप साधारण तरीके से उसमें लॉगइन कर सकते हैं अगर आपके पास आईआरसीटीसी का अकाउंट नहीं है तो पहले आप उसमें अपना अकाउंट बना ले
मोबाइल से कंफर्म तत्काल टिकट कैसे बुक करें
स्टेप 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर खोलें करें और गूगल में irctc.co.in सर्च करें उसके बाद आपके सामनेेेेेेे इस तरह का एक पेज खुलकर आएगा

और अब आपको लाल तीर जिस तरफ इशारा कर रहा है उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 :- उसके बाद आपके सामने इस तरह का एक पॉपअप विंडो खुलकर आएगा यहां पर अगर आपके पास आईआरसीटीसी का पहले से अकाउंट है तो आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लोगिन कर ले नहीं है तो आप रजिस्टर पर क्लिक करें।

स्टेप 3 :- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक इस तरह का पेज खुलेगा इसमें आपसे जो जो पूछा जाए सही-सही भर दीजिए।

सारी जानकारी भरने के बाद आपको Terms and Conditions पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है, रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा उसे डाल दे और उसकेेे बाद आप आईआरसीटीसी का अकाउंट बन जाएगा।
Master List आपको 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद ऐड पैसेंजर का एक ऑप्शन मिलेगा वहां पर जाकर आप पहले से ही मास्टर लिस्ट में जो जो सफर करने वाले हैं उन सभी लोगों का नाम उम्र और आधार नंबर डालकर सबमिट कर दे इससे यह होगा कि जब आप टिकट निकालेंगे तो उस समय आपको डिटेल भरने की जरूरत नहीं होगी आप वह सभी डिटेल मास्टर लिस्ट में से ऑटोमेटिक डाल सकते हैं
डस्टेप 4 :- अब आपको दाहिने तरफ जो चार लाइन दी है उस पर क्लिक करने के बाद करने केे बाद आपको बुक टिकट पर क्लिक करना है उसके बाद आपकेे सामने इस तरह का एक पेज खुल जाएगा इसमेंं आपको कहां से कहां तक सफर करना है वह भर दे और कौन से क्लास में करना है उसे सिलेक्ट कर ले और अंत में Find trains पर क्लिक करें।

स्टेप 5 :- अब आपको ट्रेनों की सूची दिखाई जाएगी जो ट्रेन आपके स्थान तक जाएगी सबसे पहले आपको ऊपर जो Quota का ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करके तत्काल कर देना है और अब आपको वह ट्रेन सिलेक्ट करें जिससे आपको सफर करना है

उसके बाद आपको Check availability and fare पर क्लिक करना है
स्टेप 6 :- अब आपके सामने सीट कितने सीट बचे हैं और कितना किराया लगेगा वह दिखाया जाएगा

उसके बाद आपको Book Now पर क्लिक करना है
स्टेप 7 :- अब आपके सामने पैसेंजर डिटेल्स भरने के लिए एक पेज खुलेगा My Saved Pessenger(s) List पर क्लिक करना है

उसके बाद आपने जितने भी पैसेंजर के लिस्ट पहले से सेव करके रखे हैं उनका सबका नाम आ जाएगा और आपको जिस व्यक्ति का टिकट निकालना है उसके नाम के आगे एक बॉक्स होगा उस पर क्लिक करके सिलेक्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 8 :- अब आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज खुल कर आएगा और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा OTP को बॉक्स में डालकर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें

स्टेप 9 :- अब आपको नीचे जाना है और वहां पर आपको कुछ इस तरह का एक बॉक्स दिखेगा जहां पर आपको travel insurance लेने के लिए बोला जाएगा आप No पर क्लिक कर दें

और उसके बाद नीचे आपको एक Continue का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 10 :- अब आपको पेमेंट/भुगतान वाले पेज पर भेज दिया जाएगा यहां पर आपको ऐसे बहुत सारे पेमेंट करने के जरिए/ऑप्शन मिल जाएंगे जहां से आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं पर मेरा सुझाव यह रहेगा कि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें क्योंकि नेट बैंकिंग बाकी और पेमेंट मेथड के मुकाबले तेज है अगर आप जल्दी से भुगतान कर देते हैं तो आपको कंफर्म तत्काल टिकट निकालने में कोई नहीं रोक सकता

अब आपको इसमें से अपने मुताबिक कोई सा भी पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करना है और डिटेल डालने के बाद पेमेंट कर देना है पेमेंट करने के बाद आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा
तो आप इस तरीके से अपने लिए कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं पर इसमें सारा खेल आपके स्पीड और आपके इंटरनेट और आपके जल्दी से जल्दी पेमेंट करने का है अगर आप यह सब काम बड़ी तेजी से कर लेते हैं तो आप आसानी से कंफर्म तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं
IRCTC Kya Hai - IRCTC Full Form
Computer/Laptop Se Confirm Tatkal Kaise Book Kare
Ads Blocker/एडस ब्लॉकर :- अगर आप एक इंटरनेेेेेट उपभोक्ता है तो आप Ads Blocker कर के बारे में जानतेेेे होंगे विज्ञापन आपके इंटरनेेेट स्पीड को धीरे कर देेता है और ऐसे ही विज्ञापन आपको irctc.co.in के वेबसाइट पर देखने को मिलेगा इसलिए कंफर्म तत्काल टिकट निकालनेे के लिए Ads Blocker इंस्टॉल करना इसलिए जरूरी है अगर आप ऐड ब्लॉकर इंस्टॉल कर लेते हैंं तो आपकेेेेेे इंटरनेट की स्पीड तेज हो जाएगी।
दो ID का इस्तेमाल करें :- हमेशा दो ID का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास IRCTC पर सिर्फ एक ही अकाउंट है तो अपने दोस्त या रिश्तेदार ये एक दूसरे अकाउंट का पासवर्ड मांग लें. फिर दोनों ID को लॉग इन कर लें लेकिन ध्यान रहे कि दोनों ID अलग अलग ब्राउजर पर खुले हों नहीं तो आपकी दोनों ID अपने आप लॉग आउट हो जाएगी और सारा खेल बिगड़ सकता है.
3 तत्काल कोटा का समय :- देखिए वैसे तो अक्सर किसी भी ट्रेन में तत्काल कोटा 24 घंटे पहले खुल जाता है. परंतु हम आपको बता दें कि अगर कोई ट्रेन अपने गंत्वय से खुलकर दूसरे दिन आपके स्टेशन पर पहुंचती है तो वैसी ट्रेनों का तत्काल कोटा उस ट्रेन के गंत्व्य से खुलने के 24 घंटे पहले खुल जाता है. इसलिए आपको तत्काल कोटा खुलने का समय पता करना जरूरी है ऐसे में आपके पास 48 घंटे का समय होता है. तो तत्काल टिकट लेने के पहले कोशिश करें कि पहले ऐसी ट्रेनों का पता किया जाए जिसमें 48 घंटे पहले तत्काल कोटा खुलता हो। जिससे आपके पास ज्यादाा उम्मीद रहेगा कंफर्म तत्काल टिकट मिलने का।
4. मास्टर लिस्ट :- जैसा कि हम जानते हैं कि तत्काल कोटा सुबह 10 बजे खुलता है. आप कोशिश करें कि पैसेंजर इन्फॉरमेशन लिस्ट को पहले भर लें. क्योंकि अगर ये काम आप 10 बजे शुरू करेंगे तो आपका समय बर्बाद होगा और यहां तो सेकेंड्स में तत्काल कोटा फुल हो जाता है. पैसेंजर इन्फॉरमेंशन लिस्ट भरने के भी दो तरीके हैं.
- पहला तरीका :- आप पैसेंजर लिस्ट में जाकर एक बार सारी इन्फॉरमेशन को 10 बजे से पहले भर लें ताकि जब आप टिकट कटाने जाएं तो सारे डिटेल्स ड्रॉप डाउन में अपने आप रिफ्लेक्ट करने लगे. आपको बस उसे सेलेक्ट करना होगा. इससे आपका समय बचेगा.
- दूसरा तरीका :- मास्टर लिस्ट IRCTC में ये एक ऐसी सुविधा है जहां जाकर आप पहले ही सारे पैसेंजर्स के इन्फॉरमेशन भर सकते हैं. बस आपको बाद में उस पैसेंजर को सिलेक्ट करना होगा जिसे सफर करना है. ऐसा करके आप अपने कई मिनट बचा सकते हैं।
5. सारे जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें :- देखिए कंफर्म तत्काल टिकट निकालने पहले अपना सारे जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार रखें. जैसे कि, ID नंबर, Debit/Credit Card नंबर या NetBanking नंबर. अगर आपको ये सारे नंबर्स याद है तो आपका समय और भी ज्यादा बच सकता है और आपका काम और तेजी से होगा।
6. पहले 2nd AC ट्राई करें :- अगर आपको AC का कंफर्मम तत्काल टिकट लेना हैं तो पहले 2nd AC ट्राई करें. क्योंकि ज्यादातर रूट पर 2AC की तुलना में 3AC ज्यादा तेजी से भरता है. ऐसे में आपके लिए 2AC में टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
7 पेमेंट :- भुगतान करने के लिए आप हमेशा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करें क्योंकि Debit/Credit Card की तुलना में NetBanking में पेमेंट ज्यादा तेजी से होता है. क्योंकि Debit/Credit कार्ड में आपको कार्ड नंबर और बाकी डिटेल भरना पड़ता है. लेकिन NetBanking में ऐसा कुछ नहीं करना पड़ता. पेमेंट हमेशा HDFC/ICICI का पेमेंट गेटवे इस्तेमाल करें. ये बाकि गेटवे से ज्यादा तेजी से प्रोसेस होता है.
निष्कर्ष : Confirm Tatkal Ticket Kaise Book Kare
हमने इस लेख में आपको Confirm Tatkal Ticket Kaise Book Kare इसके बारे में बताया है इस लेख में हमने साथ में यह भी जानकारी दिया कि कैसे आप अपने मोबाइल से कंफर्म तत्काल टिकट बुक करने की पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे।
टिप्पणियाँ(0)