Chat GPT Kya Hai: Chat GPT आज कल बहुत ज़्यदा चर्चा में अगर आप थोड़ा बहुत भी इंटरनेट पर active रहते है तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा, और हर किसी का इस Chat GPT को लेकर अलग अलग विचार है इंटरनेट उपभोगता ने इस पर अलग अलग सवाल उठाये है और इसके बारे में बहुत पोस्टिव और नेगिटिव बाते की है, जो की आज हम इस लेख में जानने वाले है इस Chat GPT को लेकर लोगो के क्या गए है और आखिर यह इतने चर्चा में कैसे है
अगर आप भी Chat GPT से संबंधित सभी जानकारी चाहते है तो ब्लॉग पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े हमने इस लेख निम्न्लिखित विषय पर संछेप से बात की जैसे:-
- Chat GPT का इतिहास
- AI क्या होता है
- Chat GPT क्या है?
- Chat GPT Feature in Hindi
Chat GPT का इतिहास
Chat GPT को Sam Altman ने Elon Musk के साथ मिलकर साल 2015 में शुरू किया था, शुरुआती सगाई में यह एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन थी, परंतु कुछ समय बाद एलोन मस्क ने इस कंपनी को बीच में ही छोड़ दिया और एलोन मस्क छोड़ देने के कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अच्छी खासी रकम निवेश किया
उसके पश्चात इस कंपनी को 30 नवंबर 2022 को चालू किया गया और मार्केट में आते ही या कंपनी बहुत ही चर्चाओं में रही और कुछ ही समय में Chat GPT ने बहुत सारे यूजर्स को जोड़ लिया Open Ai के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Altman के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक यूज़र तक अपनी पहुंच बना ली गई है|
और अभी यह बहुत ही ज्यादा चर्चा में बना हुआ है आजकल इंटरनेट पर इसकी बहुत ज्यादा बात की जा रही है अगर आप भी चैट जीपीटी के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख में बने रहें हमने इस लेख में Chat GPT से संबंधित सभी जानकारी साझा की है
Chat GPT Kya Hai समझने से पहले आपको एआई के बारे में समझना होगा तभी जाकर आप चैट जीपीटी को अच्छे से समझ सकते हैं क्योंकि चैट जीपीटी पूरी तरह से एआई पर निर्धारित है जो कि बहुत ही ज्यादा एडवांस और कारगर है तो आइए सबसे पहले एआई के बारे में जानते हैं AI क्या होता है?
AI क्या होता है
AI का पूरा नाम? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर साइंस की एक शाखा होती है जिसकी सहायता से मशीनों को समझदार बनाया जा सकता है, हम अपने दैनिक जीवन में सुबह से लेकर शाम तक ऐसे कई सारे गैजेट्स का प्रयोग करते हैं जोकि इंसानों द्वारा चलाया जाता है जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, आदि और इन सभी गैजेट्स को चलाने के लिए इंसानों की जरूरत पड़ती है पर यह सभी उपकरण पूरी तरह से ऑटोमेटिक नहीं है
क्योंकि इसको कंट्रोल करने और उपयोग करने के लिए इंसानों की जरूरत पड़ती है, परंतु AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी सहायता से किसी भी उपकरण/गैजेट्स को पूरी तरह से ऑटोमेटिक बनाया जा सकता है अर्थात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों का 'दिमाग' है
जिसकी सहायता से मशीनों को बुद्धिमान बनाया जा सकता है, एआई की सहायता से मशीनें से निर्णय ले सकती हैं पर किसी भी सवाल का जवाब सोच समझ कर आपको दे सकती है एआई की मदद से उपकरण आदि स्वतंत्र रूप से कार्य को कर सकती है जिसमें किसी भी इंसान की मदद की जरूरत नहीं पड़ती है|
उदाहरण के लिए Chat GPT जिसको की OPEN AI द्वारा बनाया गया है आइये अब बात करते है Chat GPT Kya Hai? इसके बारे में
CHAT GPT Kya Hai? Chat GPT क्या है?
Chat GPT Kya Hai? Chat GPT एक AI यानि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस Tools है जो की OpenAI के द्वारा Develop किया गया है और Chat GPT 30 नवम्बर 2022 को लांच हुआ और Chat GPT का पूरा नाम? Chat Generative Pre-Trained Transformer है, और यह एक AI यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्धारित वेबसाइट या चैट बोट है
अगर आप Chat GPT पर कुछ भी सर्च करते हैं तो यह उसका सटीक जवाब बड़े ही आसानी से दे देता है एक तरह से आप चैट जीपीटी को एक प्रकार का सर्च इंजन भी मान सकते हैं क्योंकि इससे आप कुछ भी पूछते हैं तो यह उसका जवाब बड़ी ही आसानी से आपको दे देता है
फिलहाल Chat GPT Beta Version में उपलब्ध है इसी कारण है केवल इंग्लिश भाषा को सपोर्ट करता है परंतु आने वाले समय में इसमें और भी भाषाएं उपलब्ध कराया जाएगा, Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है,Chat GPT ने मात्र कुछ दिनों में 2 मिलियन यूजर्स तक अपनी पहुंच बना ली थी जोकि एक बहुत ही बड़ी बात है|
उम्मीद है आपको Chat GPT Kya Hai? अब पता चल गया होगा, अब बात करते हैं चैट जीपीटी के विशेषताओं के बारे में तो आइए जानते हैं Chat GPT की क्या-क्या विशेषताएं हैं? Chat GPT Feature in Hindi
इसे भी पढ़े: Instagram Reels Bonus क्या है? Instagram Reels Bonus कैसे मिलेगा
Chat GPT Feature in Hind
ऊपर हमने जाना Chat GPT Kya Hai? इसके बारे में अब ChatGPT की विशेषताएं की बात करते है तो इसकी ऐसी बहुत सारी विशेषताएं हैं जो बहुत ही अच्छी हैं तो आइए इन विशेषताओं के बारे में एक-एक करके बात कर लेते हैं Feature of Chat GPT in Hindi के बारे में भी जान लेते हैं
- Chat GPT से अगर आप कोई भी सवाल पूछते हैं तो उस सवाल का जवाब या तुरंत देता है|
- Chat GPT की सहायता से आप किसी भी महान हस्ती की बायोग्राफी पढ़ और लिखवा भी सकते हैं|
- अगर आप एक ब्लॉगर है तो Chat GPT की आप ब्लॉगपोस्ट लिखा सकते है|
- Chat GPT वर्तमान में तो फ्री है पर हो सकता है भविष्य में आपको इसके लिए पैसे देने पद सकते है
- Chat GPT एक बहुत एडवांस सर्च इंजन के रूप में काम कर रहा है, गूगल की तरह आपको अलग-अलग वेबसाइट के लिंक नहीं देता डायरेक्ट आपको आपके सवालों का जवाब देता है|
तो यहां थी कुछ चैट जीपीटी की विशेषताएं, उम्मीद है आपको यह विशेषताएं अच्छी लगी होंगी|
Chat GPT के फायदे
अगर बात करें Chat GPT के फायदे के बारे में तो तो इसके फायदे निम्नलिखित है तो आइए जानते हैं Chat GPT के क्या-क्या फायदे हैं?
- Chat GPT आपको आपके सवालों का जवाब विस्तार से तुरंत देता है, जोकि गूगल आपको आपके सवालों के लिए अलग-अलग वेबसाइट के लिंक प्रदान करता है|
- Chat GPT यह भी पूरी तरह से फ्री है अब इसके उपयोग के लिए आपको अभी किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन यानी कि पैसे नहीं देने पड़ते|
- Chat GPT के लिए गए उत्तर से अगर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो चैट जीपीटी को यह बता सकते हैं
- Chat GPT की सहायता से आप किसी की जीवनी भी पढ़ सकते हैं|
Chat GPT के नुकसान
अगर बात करें Chat GPT के नुकसान के बारे में तो यह निम्नलिखित है तो आइए जानते हैं चैट जीपीटी के नुकसान क्या-क्या है ?
- Chat GPT केवल अभी इंग्लिश भाषा को ही समझता है, भविष्य में इसमें और भी भाषाएं समझने की क्षमता आ सकती हैं
- Chat GPT बहुत सारे सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब सही नहीं देता|
- Chat GPT Beta Version तक ही फ्री है बाद में इसके लिए आप से कैसे चार्ज किए जाएंगे|
- Chat GPT के पास फिलहाल अभी सीमित डाटा है|
- Chat GPT केवल टेक्स्ट को ही पढ़ पा रहा है फिलहाल यह भी वॉइस कमांड पर काम नहीं करता|
हमने अब सब कुछ जान लिए जैसे Chat GPT Kya Hai? इसके फायदे और नुकसान अब Chat GPT से संबंधित बहुत सरे सवाल पूछे जाते है आइये उन सवालो का जवाब भी दे दिया जाये
Chat GPT Kya Hai FAQ
Chat GPT काम कैसे करता है?
Chat GPT एक AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निर्धारित Chat Bot या Website है जोकि आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी की सहायता से आपके सवालों का जवाब रियल टाइम पर देता है
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?
अगर आप भी चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके पश्चात आप वहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा नहीं तो आप फेसबुक या गूगल की सहायता से सीधे लॉगिन कर सकते हैं
लॉग इन करने के बाद आपके सामने चैट जीपीटी खुलकर आ जाएगी उसके पश्चात आप कुछ भी सवाल लिखकर पूछ सकते हैं जिसका जवाब आपको रियल टाइम में मिलेगा|
क्या Chat GPT गूगल को Replace कर सकता है?
गूगल अपने आप में ही एक बहुत बड़ी कंपनी है और Chat GPT गूगल की जगह तो नहीं ले सकता परंतु गूगल को टक्कर जरूर दे सकता है|
Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
चैट जीपीटी का पूरा नाम: Chat Generative Pre-Trained Transformer है|
क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?
चैट जीपीटी के आ जाने से नौकरियां खत्म तो नहीं होंगे परंतु भविष्य में एआई यानी कि आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो जाएगी जो इंसान के कामों को बहुत आसान बना देगी और कुछ हद तक नौकरियों पर थोड़ा सा असर कर सकता है, परंतु पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की नौकरी का जगह नहीं ले सकती|
निष्कर्ष
Chat GPT Kya Hai: आज के इस लेख में हमने चैट जीपीटी के बारे में विस्तार से बताया है जिसमें हमने साझा किया है कि Chat GPT Kya Hai? चैट जीपीटी कैसे काम करता है? उम्मीद आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा ऐसे ही जानकारी वाले लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहें|
टिप्पणियाँ(0)