CBI Kya Hai : नमस्ते जैसा कि आपने कभी ना कभी सीबीआई के बारे में जरूर सुना होगा या टीवी न्यूज़ चैनल या किसी फिल्म वगैरा में जरूर देखा होगा आजकल तो हर दिन आपको अखबारों में सीबीआई के बारे में पढ़ने को मिलता होगा अगर आप सीबीआई के बारे में नहीं जानते हैं कि CBI Kya Hai और CBI Ka Full Form
सीबीआई का पूरा नाम क्या है तो आप यह लेख को पूरा जरूर पढ़ें, हमने इस लेख में सीबीआई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
लेख सूची
CBI Kya Hai : CBI Full Form
CBI क्या है यह जानने से पहले आप इसका पूरा नाम जान लीजिए सीबीआई का पूरा नाम Centeral Bureau Of Investigation है जिसे हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहतेे हैं
जैसा कि इसके नाम में इन्वेस्टिगेशन/जांच आ रहा है और आपको इसके नाम से भी पता चल रहा होगा कि यह कोई जांच एजेंसी है
सीबीआई एक जांच एजेंसी है वैसे तो हमारे भारत में अपराधिक मामलों की जांच करने के लिए ऐसे बहुत सारे जांच एजेंसियां हैं जैसे की सीआईडी तथा अन्य परंतु सीबीआई एक केंद्र जांच एजेंसी है जो भारत में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय अपराधिक मामलों की जांच करती है जैसे कि धोखाधड़ी, चोरी, हत्या तथा अन्य सीबीआई भारत के किसी भी राज्य के अपराधिक मामलेे की जांच कर सकती है परंतु जो सीआईडी है वह केवल राज्य स्तर के अपराधिक मामलों की जांच कर है।
NRC Bill Kya Hai Or Kiyu Banaya Gya – NRC Ka Full Form
CIB का पूरा नाम
सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो है तथा इसका मतलब केंद्रीय जांच एजेंसी है
सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जांच एजेंसियों में से एक है जो भिन्न-भिन्न राष्ट्रीय सुरक्षा जांच करने के लिए सरकार द्वारा लगाई जाती है
अवलोकन | |
---|---|
गठन | 1941 as the Special Police Establishment |
अधिकारक्षेत्रा | भारत सरकार |
मुख्यालय | नई दिल्ली, भारत |
कर्मचारी | Sanctioned: 7274 Actual: 5685 Vacant: 1589 (21.84%) as on 01 Mar 2017[1] |
वार्षिक बजट | ₹695.62 करोड़ (US$101.6 मिलियन) (FY2017-18)[2] |
कार्यपालक | Rishi Kumar Shukla, निदेशक |
मातृ | Ministry of Personnel, Public Grievances and Pensions |
वेबसाइट | |
cbi |
इसे भी पढ़े : Scout Guide Niyam , Matlab Or Laabh
CBI का इतिहास
CBI की स्थापना भारत सरकार द्वारा सन् 1941 में स्थापित विशेष पुलिस प्रतिष्ठान से हुई है सन 1963 में इसे CBI यानी केंद्रीय जाँच ब्यूरो नाम दिया गया था
उस समय विशेष पुलिस प्रतिष्ठान का कार्य द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय युद्ध और आपूर्ति विभाग में लेन-देन में घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करना था। विशेष पुलिस प्रतिष्ठान का अधीक्षण युद्ध विभाग के जिम्मे था।
सन्1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके कर्मचारी भी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के क्षेत्र के अधीन आ गए।
युद्ध समाप्ति के बाद भी, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा घूसखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने हेतु एक केन्द्रीय सरकारी एजेंसी की जरूरत महसूस की गई। इसीलिए सन् 1946 में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम लागू किया गया।
Imunity Kaise Badhaye – Imunity Ka Matlab
( Conclusion / निष्कर्ष ) CBI Kya Hai
CBI Kya Hai : आज के इस लेख में हमने केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के बारे में जानकारी दी है जिसमें हमने बताया है कि सीबीआई क्या है तथा सीबीआई पूरा नाम क्या है उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा तथा आपको इसके माध्यम से कुछ नया जानने को मिला होगा आप ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए Gyansfinder को बुकमार्क कर ले
Just wanna remark that you have a very nice web site , I love the design and style it really stands out. Ange Dominik Tingey
Thank You Dear ! keep visiting
I have been checking out many of your stories and i must say pretty good stuff. I will definitely bookmark your site. Gabrila Orazio Quartas
Thank you keep visiting bro