GOOGLE में Add Me To Search क्या है - नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख मे हम बात करने वाले Google People Card के बारे मे और आज के इस लेख हम आपको Google People Card Kaise Banaye - Google People Card Kya Hai इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप इस लेख को पुरा पढ़ लेते है तो आपको समझ आ जाएगा की Google People Card Kaise Banate Hai तो आइये जानते है Google People Card के बारे मे|
Google People Card कैसे बनाये
दोस्तो अगर आप अपना खुद का Google People Card बनाना चाहते है तो आपके पास खुद Google Account यानी Gmail Account होना बहुत जरूरी है, अगर आपके पास Gmail Account है तो आप बड़ी ही आसानी से Google People Card बना सकते है उस से पहले आइये जान लेते Google People Card Kya Hai?
GOOGLE में Add Me To Search क्या है
Google People Card गूगल की एक सर्विस है जिसका नाम Add Me To Search है और यह सर्विस केवल भारत में ही चालू की गई है, और इसकी सहायता से आप अपना खुद का वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और आप अपनी खुद की गूगल पर एक पहचान बना सकते हैं,
दूसरे शब्दों में कहें तो आप खुद को गूगल के सर्च में ऐड कर सकते हैं अधिकतर ऐसा होता है कि अगर आप अपना नाम गूगल पर सर्च करते हैं तो केवल प्रसिद्ध व्यक्तियों के ही फोटो वगैरा आते हैं
और गूगल ने इसी समस्या को देखते हुए एक छोटी सी सर्विस को भारत के लोगों के लिए चालू की है जिसकी सहायता से आप अपने आप को गूगल के सर्च में शामिल कर सकते हो और उनका एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं
उम्मीद है आपको या पता चल गया होगा कि गूगल पीपल कार्ड क्या है?
Add Me To Search : Google Card कैसे बनाए
- सबसे पहले आपको Google मे Add Me To Search ये लिख कर Search करना है|
- उसके बाद आपके सामने जो पहला Link आएगा उस पर Click करे|
- Uske बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Page खुल कर आएगा|
- अब यहाँ पर आपको अपनी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे Name, Location, About और Job ये अनिवार्य है इसको भरना ही पड़ेगा|
- उसके बाद आप चाहे तो और भी जानकारी डाले सकते है जैसे Socail Media Link, Mobile और Email आदि|
- उसके बाद आपको नीचे Publish का Button मिलेगा उस पर Click करके Google People Card को आप Google पर Live कर सकते है|
तो इस तरह से आप Google People Card बना सकते है या खुद को Add Me To Search मे खुद को Add कर सकते है|
Add Me To Search [ महत्वपूर्ण बातें ]
- सबसे पहले ध्यान देने वाली बात ये है की यह केवल Mobile Device और सिर्फ और सिर्फ Google Chrome द्वारा ही बनाया जा सकता है|
- जब आप Google People Card बना रहे होंगे तो ध्यान दे की सभी जानकारी आपकी हो और सही हो|
- Google People Card एक तरह से Vitual Visting Card की तरह काम करता है|
निष्कर्ष
आज के इस लेख मे हमने Add Me To Search के बारे मे बात जिसको कई लोग Google People Card या Vitual Visting Card के नाम से भी जानते है
इस लेख मे Add Me To Search के बारे मे बिल्कुल विस्तार से बताया है उम्मीद है आपको aaj4 का यह लेख पसन्द aaya4 होगा ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे Blog पर आते रहे और आप चाहे तो हमे Instagram पर भी Follow कर सकते हो
टिप्पणियाँ(0)