Bijli Vibhag ko Application : नमस्ते आज के इस लेख में हम बिजली विभाग को किसी भी प्रकार का पत्र जैसे बिजली विभाग को शिकायत पत्र बिजली संशोधन पत्र और बिजली मीटर लगवाने हेतु पत्र आदि को आप कैसे लिख सकते हैं अक्सर आपको बिजली संबंधित कोई शिकायत आदि करनी होती है इस शिकायत को आप अपने पत्र के जरिए बिजली विभाग तक पहुंचा सकते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आप बिजली विभाग को पत्र लिख सकते हैं
बिजली विभाग को पत्र – Bijli Vibhag ko Application Kaise Likhe
Bijli Vibhag Application In Hindi 2021 : अगर आपको भी बिजली विभाग को किसी भी प्रकार का पत्र लिखना है तो आज की इस लेख में हम उस पत्र को कैसे लिखें जैसे कि अगर आपको बिजली का मीटर बदलवाना चाहते है बिजली संशोधन शिकायत पत्र और बिजली कटौती हेतु पत्र लिखना है तो आपको इस लेख में हम विस्तार से बताएंगे कि कैसे आप उस पत्र को संक्षेप में लिख सकते हैं और हम आपको सभी पत्र का एक फॉर्मेट देंगे जिसे आप आसानी से देख कर समझ सकते हैं तो आइए जानते हैं एक-एक करके विभाग को किसी भी प्रकार का पत्र कैसे लिखें
इसे भी पढ़ें : RRB, NTPC Kya Hai : NTPC Full Form
Bijli Vibhag Complaint Letter : बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखें
तो आइए सबसे पहले बिजली विभाग को शिकायत पत्र कैसे लिखेंगे जान लेते हैं
- बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।
- बिजली बिल में संशोधन हेतू शिकायत पत्र।
बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र : Complaint letter for high electricity bill in hindi
सेवा में,
विधुत उपअभियंता
बरेली विधुत निगम (अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
बरेली, उत्तर प्रदेश (अपने गांव/ शहर का नाम लिखे)
विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।
माननीय महोदय,
मेरा नाम संजीव कुमार शर्मा है मैं वार्ड नंबर 11 का निवासी हूं। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है। जिसके कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा लगता है कि बिल में अचानक से वृद्धि हो गयी है, क्योंकि इससे पहले मेरा बिल 1000 से 1500 के बीच में ही आता था परंतु पिछले 2 माह से ये 2500 रुपए तक बढ़ गया है।
अन्तः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे इस मामले को गंभीरता से देखे और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर दे इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
संजीव कुमार
पता__
मोबाइल – 630×××××××
पिन – ××××××
दिनांक : –/–/—
बिजली बिल में संशोधन हेतु शिकायत पत्र : Complaint Letter For high Electricity Units in Hindi
सेवा में,
मुख्य अभियंता
राजस्थान राज्य विधुत मंडल
बरेली
विषय – बिजली बिल में संशोधन हेतु।
माननीय महोदय,
मेरा नाम संजीव कुमार है, मैं वार्ड नंबर 28 का निवासी हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा इस बार का बिल, मीटर में दिखाई गई रीडिंग से बहुत अधिक आया है मुझे लगता है कि यह तकनीकी खामी है जिसके कारण मेरा बिल अधिक आया है।
मेरे मीटर की रीडिंग 300 यूनिट है लेकिन बिजली के बिल में 600 यूनिट दिखाया गया है। अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मेरे बिजली बिल में संशोधन करें जिससे मैं सही समय पर बिल जमा करा सकूं।
धन्यवाद
प्रार्थी
संजीव कुमार
पता__
मोबाइल – 9885××××××
पिन – ××××××
दिनांक : –/–/—
बिजली मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र : bijli meter change application in hindi
सेवा में,
मुख्य अभियंता
राजस्थान राज्य विधुत मंडल (अपने बिजली विभाग का नाम लिखे)
जयपुर (अपने गांव/ शहर का नाम लिखे)
विषय – बिजली मीटर बदलने हेतु।
माननीय महोदय,
मेरा नाम दिनेश कुमार सिंह है, मैं वार्ड नंबर 15 का निवासी हूं। महोदय आपको पत्र लिखने का कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण मेरा बिजली का मीटर खराब हो गया है जिसके कारण उसमें रीडिंग दिखाई देनी बंद हो गई है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरी इस समस्या पर ध्यान दे और बिजली का मीटर जल्द से जल्द बदलने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
दिनेश कुमार सिंह (अपना नाम लिखे)
पता__ (अपना पता लिखे)
मोबाइल – 9876×××××× (अपना मोबाइल नंबर लिखे)
पिन – ×××××× (अपने एरिया का पिन कोड लिखे)
दिनांक : –/–/—
निष्कर्ष : Bijli Vibhag ko Application
उम्मीद है आपको आज का या लेख पसंद आया होगा आज के इस लेख में हमने बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें / Bijli Vibhag ko Application इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है जैसे कि किस प्रकार से आप बिजली विभाग को बिजली संशोधन हेतु शिकायत पत्र लिख सकते हैं तथा अन्य पत्र कैसे लिखे उसके बारे में भी जानकारी दी है ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर आते रहे और हमारे फेसबुक पेज GYANSFINDER को भी लाइक करेंगी